Narendra Modi Cabinet Expansion: मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में यूपी के इन सांसदों को मिल सकता है मौका

Narendra Modi Cabinet Expansion: मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में यूपी से 3 से 4 सासंदों को जगह मिल सकती है।;

Written By :  Shreedhar Agnihotri
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-07-05 23:55 IST

पीएम नरेंद्र मोदी (File photo)(Photo-Social Media)

Narendra Modi Cabinet Expansion: केंद्र में एनडीए-2 में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं के बीच एक बार फिर पूरे देश की निगाहें यूपी पर टिकी हुई है किआखिर प्रधानमंत्री मोदी यहां के विधानसभा चुनाव के पहले कितने नेताओं को अपने मंत्रिमंडल में स्थान देने का काम करेंगे। इन दिनों इस बात की चर्चा सत्ता से लेकर संगठन तक में हो रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्रित्व में चल रही केन्द्र सरकार में शामिल होने वाले सांसदों में सबसे प्रमुख नाम सहयोगी दल अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का ही आ रहा है। जो मीरजापुर से लोकसभा सदस्य हैं। पिछली मोदी सरकार में उनको राज्यमंत्री बनाया गया था पर इस बार उन्हे मौका नहीं दिया गया। लेकिन अब विधानसभा चुनाव के पहले पटेल वोटों की चाहत में भाजपा उन्हें फिर से मौका देने की तैयारी में है। अनुप्रिया पटेल के दल के पास कुर्मी वोटों की अच्छी खासी संख्या बताई जाती है और भाजपा हाईकमान इन वोटों को हथियाने के लिए उन्हे मंत्रिमंडल में शामिल कर सकता है।

इसी तरह पीलीभीत से सांसद वरूण गांधी को मंत्रिमंडल में स्थान दिए जाने की चर्चा है। पिछली बार भी उनको मोदी सरकार में जगह नहीं दी गयी थी। पर इस बार माहौल उनके पक्ष में दिख रहा है। जबकि राजनीतिक तौर पर बेहद स्ट्रांग कहे जाने वाले बहुगुणा परिवार की डाॅ रीता जोशी बहुगुणा को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जा सकता है। वह इलाहाबाद से सांसद हैं। इसके पहले वह यूपी में विधायक भी रह चुकी हैं।


इसके अलावा गोरखपुर से सांसद और फिल्म अभिनेता रविकिशन भी इस दौड़ में शामिल हैं। हालांकि उनकी दावेदारी बहुत मजबूत नहीं कही जा रही है। पर पूर्वांचल क्षेत्र के वोटों की फसल काटने के लिए भाजपा हाईकमान कुछ भी कर सकता है।


वहीं यूपी से राज्य सभा सदस्य और प्रधानमंत्री मोदी के करीबी पार्टी प्रवक्ता जफर इस्लाम को भी केन्द्र सरकार में शामिल किया जा सकता है। पार्टी की रणनीति मुस्लिम समाज में यह संदेश देने की है पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलने वाली सरकार है।

मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में यूपी से 3 से 4 सासंदों को जगह मिल सकती है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में 81 सदस्य हो सकते हैं। इस समय केन्द्र सरकार में 53 मंत्री हैं. अर्थात अभी भी 28 मंत्रियों को और लिया जा सकता है।




Tags:    

Similar News