नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने लगाया शोषण का आरोप, कहा- मायावती से जान का खतरा

Update: 2017-08-05 08:01 GMT

मेरठ: बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित नसीमुद्दीन सिद्दीकी मेरठ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती पर जमकर निशाना साधा। उन्होने बीजेपी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया।

क्या बोले नसीमुद्दीन

-नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे को बीएसपी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जिसके बाद नसीमुद्दीन ने बीएसपी सुप्रीमो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

-मेरठ गढ़ रोड स्थित तक्षशिला कॉलोनी पहुंचे नसीमुद्दीन, मायावती पर जमकर बरसे।

-इस दौरान उन्होंने मायावती पर फिर से हत्या कराने की साजिश का आरोप लगाया।

-उन्होंने कहा कि मायावती के पास ऐसे काफी लोग हैं, जो उनके इशारो पर कुछ भी कर देते हैं।

-हालांकि ये भी कहा कि वो अब मायावती से कतई नहीं डरते, उनका डटकर मुकाबला करेंगे।

-उन्होंने मायावती पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होने चुनावों में कई प्रत्याशियों के घर तक बिकवा दिए। पैसे भी लिए।

-मायावती लोगों को शोषण करती है। लेकिन अब ऐसा कतई नहीं होने दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News