अपने ताज दीदार को नेतन्याहू ने बनाया यादगार, डायना बेंच पर खिंचवाई फोटो
ताजनगरी एयरपोर्ट के मयूर नृत्य का आंनद लेने के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा के साथ होटल अमर विलास पहुंचे। उसके बाद लगभग 1 बजे इजराइली पीएम ताजमहल के दीदार के लिए पहुंचे। बेंजामिन ने अपनी पत्नी सारा का
आगरा: ताजनगरी एयरपोर्ट के मयूर नृत्य का आंनद लेने के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा के साथ होटल अमर विलास पहुंचे। उसके बाद लगभग 1 बजे इजराइली पीएम ताजमहल के दीदार के लिए पहुंचे। बेंजामिन ने अपनी पत्नी सारा का हाथ थामकर ताजमहल का दीदार किया। बेट्री वाहन से पूर्वी गेट पहुंचकर उन्होंने वहीं से ताजमहल में प्रवेश किया।
- एयरपोर्ट पर इजराइल के पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा का ब्रज के लोकगीतों के साथ स्वागत हुआ।
- इसके बाद इजराइल के पीएम ने अपनी पत्नी सारा के साथ ताजमहल का दीदार किया।
- नेतन्याहू और सारा ने अपनी ताज दीदार को यादगार बनाने के लिए डायना बेंच पर फोटोग्राफ खिंचवाए।
- ताजमहल में रॉयल गेट से प्रवेश के बाद इजराइली पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा एक-दूजे का हाथ थामकर सेंट्रल टैंक और फिर मुख्य गुंबद के दीदार को गए।
- उनके आगमन के चलते ताजमहल पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। लगभग एक घंटे से ज्यादा देर का समय ताज में व्यतीत करने के बाद पीएम बेंजामिन वापिस होटल गए।
चखेंगे भारतीय व्यंजनों का स्वाद
- इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ताजमहल का दीदार करने के बाद होटल अमर विलास पहुंचे जहां वो लंच करेंगे।
- यहां उनके और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के लिए सीएम योगी द्वारा आयोजित दोपहर भोज की व्यवस्था की गई है।
- भोज के लिए मेन्यू पहले ही होटल प्रबंधन को भेज दिया गया है। मेन्यू में इजराइली और भारतीय व्यंजन शामिल हैं।
- इस दौरान मुख्यमंत्री यूपी व इस्राइल के कृषि तकनीक के आदान-प्रदान एवं कृषि क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा कर सकते हैं।
- सीएम योगी अगले माह होने वाले इन्वेस्टर मीट के लिए भी इजरायली प्रतनिधिमंडल को न्योता दे सकते है।
सीएम योगी, नेतन्याहू को विदा करने के बाद आगरा से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।