Corona in UP: मरीज़ों में दिख रहे कोविड़-19 के नये लक्षण, लूज मोशन व उल्टियां आने पर तुरंत कराएं कोविड़ टेस्ट
Corona in UP: आरसीएम संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमित ने बताया कि इस वक़्त जो कोविड़ फैल रहा है, जिसे हम चौथी लहर भी कह रहे हैं।
Corona in UP: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रोज़ाना आने वाले मरीज़ों में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। साथ ही, अब राजधानी के मरीज़ों में कोविड़-19 के नए लक्षण भी देखे जा रहे हैं। जिसे आम जन मानस तक फैलाया जा रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, अब अस्पतालों में जो लूज मोशन और उल्टियों के लक्षण वाले मरीज़ आ रहे हैं, उनका कोविड़ टेस्ट करने पर वो कोविड़ पॉजिटिव निकल रहे हैं। इस संबंध में 'न्यूज़ट्रैक' ने राम सागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमित से बातचीत की।
लूज मोशन व उल्टियां हैं नये लक्षण
आरसीएम संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमित ने बताया कि इस वक़्त जो कोविड़ फैल रहा है, जिसे हम चौथी लहर भी कह रहे हैं। इसमें मरीज़ों के अंदर फ्लू व जीआई लक्षण देखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो पेशेंट इस वक़्त आते हैं, उनमें लूज मोशन व उल्टियों की शिकायत रहती है, वो भी बिना बुखार के। उसके बाद, जब उनका एंटीजन टेस्ट कराया जाता है, तो वो पॉजिटिव निकलते हैं। तो दो तरह के लक्षण देखे जा रहे हैं, एक सामान्य फ्लू व दूसरे जीआई।
डॉक्टर से तुरंत करें संपर्क
डॉ. सुमित ने सावधानियों के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा कि कोविड़ नियमों का पालन करते रहें। मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। सामाजिक दूरी बनाए रखें। साथ ही, उन्होंने कहा कि मोड़ ऑफ ट्रांसमिशन एक ही तरह से है, इसलिए जीआई के लक्षणों से भी बचने के लिए इन्हीं नियमों का प्रयोग करें। वहीं, यदि किसी को उल्टियां व लूज मोशन की समस्या आती है, तो वह सबसे पहले कोविड़ टेस्ट कराए। डॉक्टरों से सलाह ले। ख़ुद से दवाएं लेना न शुरू करे।