अमौसी बना दुनियां का दूसरा सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट, बनेगा नया टर्मिनल

Update:2016-03-04 20:36 IST

लखनऊ: चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपनी सर्विसेज, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुख सुविधाओं के कारण छोटे एयरपोर्ट्स में दुनिया का दूसरा सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट बन चुका है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने अपने सर्वे की रेटिंग में ये कहा है। साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया एयरपोर्ट के डोमेस्टिक ऑपरेशंस को पहले से ज्यादा सक्षम बनाने के लिए प्लान कर रही है।

क्या कहते हैं एयरपोर्ट के डायरेक्टर सुरेश चंद्र होता?

-सर्वे की रेटिंग से लखनऊ एयरपोर्ट बेहतरीन सर्विसेज वाले एयरपोर्ट्स की लिस्ट में आ गया है।

-यूपी सरकार, एएआई कॉर्पोरेट, सीआईएसएफ, और कस्टम्स के बिना यह नामुमकिन था।

-होता ने कहा- हम इसे और बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे।

एएआई के नए प्लान्स

-एयरपोर्ट पर यात्रियों की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए नए प्लांस किए जाएंगे।

-मेट्रो कनेक्टिविटी के साथ अच्छी सर्विसेज और नए इक्विपमेंट्स लगवाए जाएंगे।

-पिछले साल तक ग्रोथ रेट 27% थी जिसे बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

कितने यात्री आते हैं लखनऊ?

-इंटरनेशनल और डोमेस्टिक टर्मिनल मिलाकर साल में करीब 30 लाख यात्री आते हैं।

-नए टर्मिनल के बनने से एयरपोर्ट पर साल में करीब 60 लाख यात्रियों तक की कैपेसिटी बढ़ जाएगी।

क्या है एसीआई?

-एसीआई दुनिया के सारे एयरपोर्ट्स को विश्व स्तर पर रिप्रजेंट करती है।

-एयरपोर्ट्स के स्तर को बढ़ाने, नई पॉलिसीज बनाने और ट्रेनिंग के मौके देती है।

-एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल साल 1991 में बनी थी।

Tags:    

Similar News