Newstrack.com के चीफ फोटोजर्नलिस्‍ट को 1 लाख का ईनाम, कैमरीना एकेडमी की प्रतियोगिता में आए अव्‍वल

Update:2018-07-19 21:40 IST

लखनऊ: कैमरीना एकेडमी द्वारा आयोजित एक फोटो प्रतियोगिता में newstrack.com के चीफ फोटोजर्नलिस्ट आशुतोष त्रिपाठी को प्रथम पुरस्कार मिला है। जिसके लिए उन्हें कैमरीना अकडेमी द्वारा एक लाख का वाउचर दिया गया है। इससे पहले भी उन्‍हें राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं में पुरस्‍कार प्राप्‍त हुए हैं।

इस कैटेगरी में मिला प्राइज

आशुतोष त्रिपाठी को यह पुरस्कार स्ट्रीट लाइफ, लैंडस्केप, पोट्रेट, नेचर एंड वाइल्ड लाइफ कैटेगरी में मिला है। उनके साथ फोटोग्राफर अनिरुद्ध, आशीष, देवेश, मंजुनाथ की फोटोग्राफी को भी सराहा गया। आशुतोष इस प्रतियोगिता में अव्‍वल आए हैं।

आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि उन्‍हें यह पुरस्‍कार प्राप्‍त कर बहुत खुशी हो रही है। उनके अनुसार ईमानदारी, रोचकता और रूचि के साथ किए गए काम सदा फलीभूत होते हैं। फोटोग्राफी में क्रिएटिविटी बहुत जरूरी है, आप जितने क्रिएटिव होंगे, आपकी फोटोग्राफी में उतना ही निखार आएगा।

Similar News