आगरा: NEWZTRACK की खबर का असर हुआ है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगरा के मासूम अंश को हर संभव सहायता देने का आस्वासन दिया है। 11 साल का अंश ब्लड कैंसर से पीड़ित है, और उसके मां-बाप सब कुछ बेचने के बाद अब उसका इलाज नहीं करा पा रहे हैं।
सीएम ने दिया भरोसा
-मासूम अंश ने एक पत्र लिख कर सीएम अखिलेश और पीएम नरेंद्र मोदी से मदद की फरियाद की थी।
-सोमवार को न्यूज़ ट्रैक ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकशित किया था
-अंश की पुकार सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश तक पहुंच गयी है।
यह भी पढ़ें...VIDEO: मासूम ने लिखा PM और CM को पत्र, मांगी अपनी जिंदगी के लिए मदद
जिंदगी की आस
-मंगलवार को मुख्यमंत्री के आदेश पर एसीएम प्रथम योगेंद्र कुमार अंश के घर पहुंचे और हर संभव सरकारी मदद का भरोसा दिलाया।
-उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अंश के बेहतर से बेहतर इलाज के निर्देश दिए है और अब अंश के इलाज का सारा खर्च सरकार वहन करेगी।
-सीएमओ बीएस यादव ने बताया कि उन्होंने अंश की जांच की है और परिजनों से बात करके अंश को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराएंगे।
-अंश और उसके परिजन मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते नहीं थक रहे। अंश के माता-पिता ने कहा कि सीएम अखिलेश के आश्वासन से उन्हें उम्मीद बंधी है कि अंश ठीक हो जाएगा।