अफ्रीकी एसोसिएशन का आरोप- शिकायत पर टॉफी देकर छात्र को टरकाती थी प्रिंसिपल, अब जाएंगे कोर्ट
अफ्रीकी मूल के छात्र के साथ कुकर्म मामले में शुक्रवार (27 अक्टूबर) को अफ्रीकी एसोसिएशन ने जमकर हंंगामा किया। अफ्रीकी मूल के लोगों ने स्कूल गेट तोड़ने का प्रयास किया। प्रिंसिपल पर आरोप लगाए साथ ही स्कूल का लाइसेंस रद्द करने की मांग की। इस दौरान स्कूल गेट पर पुलिस बल तैनात रहा।;
नोएडा: ग्रेटर नोएडा स्थित कौशल्या वर्ल्ड स्कूल के एक कर्मचारी पर 6वीं क्लास के नाइजीरियन स्टूडेंट के साथ कुकर्म का आरोप लगा है। अफ्रीकी मूल के छात्र के साथ कुकर्म मामले में शुक्रवार (27 अक्टूबर) को अफ्रीकी एसोसिएशन ने जमकर हंंगामा किया।
अफ्रीकी मूल के लोगों ने स्कूल गेट तोड़ने का प्रयास किया। प्रिंसिपल पर आरोप लगाए साथ ही स्कूल का लाइसेंस रद्द करने की मांग की। इस दौरान स्कूल गेट पर पुलिस बल तैनात रहा।
बच्चे को टॉफी देकर कइ बार टरकाया
अफ्रीकी एसोसिएशन के लोगों ने आरोप लगाया कि कुकर्म की बात स्कूल प्रबंधन को पता थी। इसको लेकर छात्र ने कई बार प्रिसिंपल से शिकायत की। लेकिन प्रिसिंपल हर बार बच्चे को टॉफी देकर मामले को टरकाती रही। परेशान होकर छात्र ने अपनी मां को सारी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रिंसिपल पर सख्त कार्यवाई के साथ उन्हें स्कूल से सस्पेंड कर देना चाहिए।
रद्द की जाए स्कूल की मान्यता
स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की है। जिस स्कूल में हमारे बच्चे सुरक्षित नहीं है वहां हम बच्चों को नहीं भेज सकते। स्कूल को हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए। स्कूल में हजारों रुपए फीस जमा करने के बाद हमे आश्वासन दिया जाता है। लेकिन यहां सबने नियमों और सुरक्षा का खुला माखौल उड़ाया जा रहा है।
मां ने कहा विदेशी होने से नहीं हो रही कार्यवाही
पीड़ित छात्र के मां-पिता ने बताया कि यदि छात्र इंडियन होता या फिर यह कृत्य किसी नाइजिरियन मूल के नागरिक ने किया होता तो अब तक उसे पीट-पीट कर मार दिया जाता। लेकिन यहा उसका उल्टा है। तीन साल तक बेटे ने जो झेला उसके बाद भी आरोपी के खिलाफ सख्ती बरतने की बजाए पुलिस और स्कूल प्रबंधन मामले को दबाने में लगा है। ऐसा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इंसाफ के लिए अब माता-पिता कोर्ट जाने का मन बना चुके है।