आश्चर्य जनक! पत्नी के साथ बितायी रात, सुबह लाश मिली झाड़ियों में

मृत युवक की पत्नी ने बताया कि रात को उसका पति घर में आराम से सोया हुआ था लेकिन जब सुबह उठी तो वह घर में नहीं था। बहुत खोजबीन के बाद युवक का शव घर के पास कुछ ही दूर झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला। युवक के शव को देख कर परिजनों के होश उड़ गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने अपनी जाँच शुरू कर दी है ।;

Update:2023-06-01 00:11 IST

बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। युवक की गर्दन पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। जिससे उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है और लोगों का कहना है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है।

मृत युवक की पत्नी ने बताया कि रात को उसका पति घर में आराम से सोया हुआ था लेकिन जब सुबह उठी तो वह घर में नहीं था। बहुत खोजबीन के बाद युवक का शव घर के पास कुछ ही दूर झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला। युवक के शव को देख कर परिजनों के होश उड़ गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने अपनी जाँच शुरू कर दी है ।

पत्नी के अवैध सम्बन्धों की आशंका

बाराबंकी जनपद की नगर कोतवाली इलाके के गाँधी नगर मोहल्ले में आज उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब वहाँ के निवासी युवक श्रवण कुमार का शव घर के पास झाड़ियों में मिला । शव मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही डॉग स्क्वायट के साथ पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और अपनी जाँच शुरू कर दी । युवक के परिजनों ने पत्नी पर ही शंका जाहिर करते हुए उस पर आरोप लगा डाला कि अवैध सम्बन्धों के चलते ही युवक की हत्या की गयी है । परिजनों के शक के आधार पर ही पुलिस ने अपनी जाँच को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है ।

घर से कुछ दूर झाड़ियों में श्रवण की लाश पड़ी हुई है

युवक के भाई राममिलन ने बताया कि रात के समय सब कुछ ठीक - ठाक था और उसका भाई हँसी खुशी सोया था । सुबह उठकर नित्यक्रिया से निवृत्त होने के बाद जब वह नहाने के लिए अपनी तौलिया की माँग अपनी भाभी से की तो उसने बताया कि तौलिया उसके भाई पहने हुए थे और सबेरे ही कहीं निकले हैं । नहाने के बाद राममिलन अपने भाई को ढूँढने निकला तो उसके घर के पालतू कुत्ते ने घर की एक तरफ भौंकना शुरू कर दिया । देखने पर पता चला कि घर से कुछ दूर झाड़ियों में श्रवण की लाश पड़ी हुई है । श्रवण की लाश मिलने से परिवार में हड़कम्प मच गया और परिजनों ने श्रवण की पत्नी पर ही हत्या करवाने का आरोप मढ दिया ।

अपने ऊपर लगे आरोपों से आहत पत्नी ने बताया कि रात को सोने के बाद वह खुद नही जानती कि आखिर श्रवण वहाँ कैसे गया और उसकी हत्या किसने की । रात को श्रवण खाना पीना खाकर सोया था और सब कुछ सामान्य था फिर क्या हुआ कैसे हुआ उसे कुछ पता नही है ।

परिजनों ने पत्नी पर ही लगाया हत्या का आरोप

मौके पर जाँच करने पहुँचे बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक आर.एस. गौतम ने बताया कि मोहल्ला गाँधी नगर में एक युवक श्रवण का शव बरामद हुआ है । जिसको देख कर ऐसा लग रहा है कि गला दबा कर हत्या की घटना को कारित किया गया है । परिजनों ने पत्नी पर ही अवैध सम्बन्धों के चलते हत्या करवाने का आरोप लगाया है । परिजनों की तहरीर पर पुलिस अपनी जाँच कर रही है, कुछ और लोगों के नाम इस प्रकरण में प्रकाश में आये है जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी जा रही है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।

Tags:    

Similar News