नोएडा: बारिश का कहर शहर में अब दिखने लगा है। यही वजह है कि प्राधिकरण जर्जर व अस्थायी निर्माण को ध्वस्त कर रही है। इसकी बानगी गुरुवार को सेक्टर-71 में देखने को मिली। यहा शिवालिक नर्सिग होम के पास बने आठ अस्थायी निर्माण को ध्वस्त किया गया। यहा रहने वाले लोगों से घर खाली कराया गया। ताकि जानमान की हानि न हो। साथ ही सिविल व जल विभाग को युद्ध स्तर पर मिट्टी के कटान को रोकने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
मिट्टी खिसकने के बाद खुली विभाग की नींद
दरअसल भारी बारिश के चलते सेक्टर-71 के अपर जलाशय के साथ शिवालिक नर्सिंग होम की मिट्टी खिसक गई है। यहा बेसमेंट पिछले तीन साल पहले खोदा गया। लेकिन यहा निर्माण कार्य नहीं किया गया। गुरुवार को बारिश के चलते बेसमेंट की मिट्टी खिसक गई। ऐसे मे जलाशय की चार दिवारी एवं साथ में गुजर रही सीवर व पानी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। प्राधिकरण अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरके मिश्रा ने बताया कि प्राधिकरण के जल विभाग द्वारा शिवालिक नर्सिंग होम को 28 सितंबर 2015 व छह नवंबर 2015 को नोटिस जारी किए गए थे। इसके बाद भी शिवालिक अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई। विभाग द्वारा 23 अप्रैल 2018 को दोबारा नोटिस जारी किया गया। गुरुवार को बारिश के चलते मिट्टी का कटान हो गया। जिसके कारण जल सीवर की लाइन में क्षति हुई। ऐसे में यहा बने अस्थायी निवास स्थलों को भी खाली कराया गया। ताकि भविष्य में बारिश के चलते यहा जानमाल का नुकसान न हो। ऐसे में आठ अस्थायी निर्माण में रह रहे लोगों को विस्थापित कर ध्वस्त किया गया। वहीं, यहा से गुजर रही लाइनों को डायवर्ट करने की कार्यवाही की जा रही है।
रायपुर में जर्जर इमारत होगी सील
बारिश के चलते रायपुर में भी एक जर्जर इमारत प्राधिकरण ने चिन्हित की है। इस इमारत को खाली कराने के लिए सर्वे किया जा रहा है। गुरुवार शाम को प्राधिकरण की एक टीम वहा पहुंची। बताया गया कि इमारत काफी पुरानी हो चुकी है। ऐसे में इसको खाली कराने व ध्वस्त की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल यहा रहने वाले लोगों को नोटिस जारी कर इमारत को खाली कराया जाएगा। साथ ही इमारत के मालिक के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
ममूरा में डिवाइडर की गिरी दीवार
प्राधिकरण के निर्माण कार्यो की पोल भी बारिश ने खोल दी है। यहां मेट्रो पिलर के नीचे बने डिवाइडर की दीवार भी गिर गई। यहां मिट्टी का कटान हो गया। मिट्टी का रिसाव होकर सड़क पर आ गया। यहा करीब 10 मीटर डिवाइडर की दीवार बारिश के चलते गिर गई। इसकी मरम्मत का काम भी किया जा रहा है।