Noida Namaz: शिवपाल बोले- मुद्दों से भटकाने के लिए हिंदू-मुस्लिम विवाद को दिया जा रहा तूल
शिवपाल ने कहा कि पहले फरीदाबाद,फिर गुड़गांव और अब नोएडा में कारखानों में काम करने वाले अप्रवासी गरीब मजदूर मुस्लिम भाइयों को पार्क में नमाज पढ़े जाने से रोकने की घटना दुःखद एवं असंवैधानिक है साथ ही यह सरकार के साम्प्रदायिक व असंवेदनशील एजेंडे का विस्तार है।;
लखनऊ: नोएडा पुलिस द्वारा एक सार्वजनिक पार्क में मुसलमानों को नमाज अदा करने से रोकने के मामले को लेकर सियासत गरमा गई है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि पहले फरीदाबाद,फिर गुड़गांव और अब नोएडा में कारखानों में काम करने वाले अप्रवासी गरीब मजदूर मुस्लिम भाइयों को पार्क में नमाज पढ़े जाने से रोकने की घटना दुःखद एवं असंवैधानिक है साथ ही यह सरकार के साम्प्रदायिक व असंवेदनशील एजेंडे का विस्तार है।
बीजेपी किसी न किसी रूप में हिंदू-मुस्लिम विवाद के मसलों को चर्चा में बनाए रखना चाहती है ताकि तबाह होते छोटे व मध्यम व्यापार और क़ानून व्यवस्था जैसे गंभीर मुद्दों पर मिल रही असफलता पर बहस ही न हो। मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं व सरकार से यह मांग करता हूं कि इस संदर्भ में आज्ञा जारी करने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करे।
बताते चले कि बीतें दिनों देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 58 में पार्क में नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी गई थी। एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नोएडा सेक्टर 58 की पुलिस चौकी अधिकारी ने आदेश जारी किया है कि यहां के पार्क में किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि की अनुमति नहीं है, इसमें शुक्रवार को अदा की जाने वाली नमाज़ भी शामिल है।
इसके बाद से राजनीतिक दल इस मामले पर लगातार बयानबाजी कर रहे है। उन्होंने पार्क में नमाज पढ़ने से रोकने के आदेश को गलत ठहराया है। इसके लिए योगी सरकार को जिम्मेदार बताया है।
ये भी पढ़ें...सरकारी पार्क में नमाज के बाद ग्रेटर नोएडा में श्रीमद्भागवत कथा पर लगी रोक, हंगामा