अजब-गजबः नोटबंदी से उड़ी नींद तो डॉक्‍टर ने मरीज को साइकॉट्रिस्‍ट के पास भेजा

राजधानी में मां कमला हेल्‍थ केयर एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में 29 दिसंबर को मेराज नाम का मरीज आया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्‍टर शिव शर्मा से उसने अपनी बीमारी बताई;

Update:2017-01-04 11:05 IST

लखनऊः राजधानी में सोमवार को हुई मोदी की परिवर्तन महारैली ने भले ही सारे आंकड़े पार कर दिए हों। लेकिन नोटबंदी के साइड इफैक्‍ट्स के अजब गजब मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को एक ऐसा ही मामला newstrack.com के संज्ञान में आया। एक मरीज ने एक प्राइवेट हास्पि‍टल में पहुंच कर आश्‍चर्यजनक बीमारी बताई तो डॉक्‍टर को मजबूरन उसे मनोचिकित्‍सक के पास रिफर करना पड़ा।

मरीज बोला- साहब सुनो मेरी बीमारी, डॉक्‍टर रह गया हैरान

-राजधानी के गोलागंज एरिया में मां कमला हेल्‍थ केयर एंड डायग्नोस्टिक सेंटर है।

-यहां 29 दिसंबर को एक मेराज नाम का मरीज आया।

-ड्यूटी पर तैनात डॉक्‍टर शिव शर्मा से उसने अपनी बीमारी बताई।

-मेराज ने बताया कि उसे नोटबंदी के बाद से नींद नहीं आती है।

-उसे अजीब सा डर लगता है।

-उसे यह भी डर लगता है कि कहीं पुलिस उसे पकड़ कर न ले जाए।

मरीज को साइकॉट्रिस्‍ट के पास भेजा

-डॉक्‍टर ने बताया कि पहले लगा कि इनीशियल नर्वेसनस होगी।

-इसलिए 5 दिनों के लिए दवाई लिख दी।

-लेकिन जब मंगलवार को मेराज दुबारा दिखाने आया तो उसके अंदर कोई सुधार नहीं दिखा।

-उसकी बातों से लगा कि वो नोटबंदी को लेकर काफी डरा हुआ है।

-उसकी बातों को सुनकर लगा कि उसे साइकॉट्रिस्‍ट को रेफर करना चाहिए।

-इसलिए उसे मनोचिकित्‍सक के पास जाने की सलाह दी गई।

 

Tags:    

Similar News