VIDEO में देखिए ये है बैंक की जुगाड़ टेक्नोलॉजी, बैक डोर से बदले जा रहे नोट

बैंको में 1000 और 500 के नोट बदलने के लिए हजारो की संख्या में लोग लाइन में लगे हुए हैं लेकिन अगर आपका जुगाड़ है तो आप के नोट चुटकियो में बदल जाएंगे और बैंक के बैक डोर या खिड़की से आप को नए नोट मिल जाएंगे।

Update:2016-11-13 17:33 IST

बैंक में लगी पीछे की खिड़की से नोट लेता शख्स

कानपुर: बैंको में 1000 और 500 के नोट बदलने के लिए हजारो की संख्या में लोग लाइन में लगे हुए हैं लेकिन अगर आपका जुगाड़ है तो आप के नोट चुटकियो में बदल जाएंगे और बैंक के बैक डोर या खिड़की से आप को नए नोट मिल जाएंगे।

जी हां, इस वीडियो में आपको यही देखने को मिलेगा अगर आप का जुगाड़ है तो आप को लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। यह स्थिति शहर के लगभग सभी बैंको की है। लोग अपना-अपना जुगाड़ लगाकर बैंक के बैक डोर या खिड़की से रुपए बदलने में लगे हुए हैं और आम पब्लिक अपने बच्चों और घर का काम छोड़ कर नोट बदलवाने में जुटी है।

यह भी पढ़ें ... बैंक के बाहर खुलेआम हो रही कालाबाजारी, 2 से 10 रुपए में बेचे जा रहे हैं फॉर्म

क्या है मामला ?

-कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित बैंक आफ इंडिया, शाखा ट्रांसपोर्ट नगर में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला।

-जहां बैंक के मेन गेट पर हजारो ग्राहक नोट चेंज कराने के लिए लाइन में लगे हैं।

-वहीं बैंक के पीछे लगी खिड़की से एक शख्स पुराने नोट पकड़ाता है और कुछ देर बार उसी खिड़की से उसे नए नोट पकड़ा दिए जाते हैं।

-इसपर उस शख्स का कहना है कि उसकी बेटी इसी बैक में कार्यरत है।

यह भी पढ़ें ... घंटों लाइन में लगने के बाद आया नंबर, ATM से निकला आधा नोट आधा कागज

जिनका नहीं है जुगाड़ वह लगे हैं लाइन में

-इस संबंध में लाइन में लगे रुपेश बाजपेई कहते कि रविवार का दिन होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग रूपए चेंज कराने के लिए आए हैं।

-जिनका जुगाड़ नहीं है वह लाइन में लगे हैं और जिनका जुगाड़ है उन्हें आसानी से नोट मिल जा रहे हैं।

-इस तरह की स्थिति सभी बैंको में है।

अगली स्लाइड में देखिए VIDEO...

Full View

Tags:    

Similar News