हाईकोर्ट में अधिकारियों के प्रोन्नति की अधिसूचना जारी
इसी के साथ साथ वर्तमान स्थानान्तरण नीति के अनुसार लखनऊ में तैनात सहायक निबंधक राज कुमार कुशवाहा, देवेश, अरविंद कुमार वर्मा, श्याम बिहारी, राकेश कुमार श्रीवास, प्रभात कुमार, राजेश कुमार पाण्डेय, इन्द्र कान्त शुक्ल को इलाहाबाद और अनुभाग अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव राजीव कुमार जौहरी, श्रीमती रीता मिश्रा और राजेंद्र प्रसाद को लखनऊ में मूल तैनाती प्रदान की गयी है।
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक मयंक कुमार जैन ने कई अधिकारियों की पदोन्नति की अधिसूचना जारी की है। जिसके अनुसार राजेश कुमार गुप्ता, कुलदीप नारायण, मृणाल मिश्र को सहायक निबंधक के पद से उप निबंधक के पद पर आनंद कुमार पाण्डेय (लखनऊ) को अनुभाग अधिकारी के पद से सहायक निबंधक के पद पर और श्रीमती रूपाली चतुर्वेदी (लखनऊ), श्रीमती सन्नो रानी (लखनऊ) को समीक्षा अधिकारी के पद से अनुभाग अधिकारी के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है।
ये भी पढ़ें— मध्य प्रदेश: गरीब लड़कियों की शादी के लिए सरकार देगी 51 हजार की सहायता राशि
इसी के साथ साथ वर्तमान स्थानान्तरण नीति के अनुसार लखनऊ में तैनात सहायक निबंधक राज कुमार कुशवाहा, देवेश, अरविंद कुमार वर्मा, श्याम बिहारी, राकेश कुमार श्रीवास, प्रभात कुमार, राजेश कुमार पाण्डेय, इन्द्र कान्त शुक्ल को इलाहाबाद और अनुभाग अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव राजीव कुमार जौहरी, श्रीमती रीता मिश्रा और राजेंद्र प्रसाद को लखनऊ में मूल तैनाती प्रदान की गयी है।
ये भी पढ़ें— एक्सीडेंट में हुई दो युवकों की मौत, अब इन पांच अनाथ बच्चों का कौन बनेगा सहारा?
उच्च न्यायालय कर्म अधिकारी संघ के महासचिव बृजेश कुमार शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष निखिल कुमार सिंह, संयुक्त सचिव विजयानंद द्विवेदी, सहायक सचिव अभिषेक ने पदोन्नति प्राप्त समस्त अधिकारियो को बधाई देते हुए मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर, संघ के अध्यक्ष न्यायमूर्ति बाल कृष्ण नारायणन और महानिबंधक मयंक कुमार जैन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित की है।
ये भी पढ़ें...सहारनपुर : जिला प्रशासन का फरमान- गौवंश आवारा छोड़ा तो लगेगा जुर्माना