नकद रुपए न मिलने पर भड़के दूल्हे के परिजन, नहीं हुई टीके की रस्म, पुलिस पहुंची
शादी से पहले टीके की रस्म इसलिए रुक गई कि दुल्हन के परिजनों के पास कैश एक लाख रुपए कम पड़ गए। दुल्हन के पिता ने दूल्हा पक्ष की मांग पर 5 लाख रुपए देने और खर्च करने का वादा कर लिया था। लेकिन लगुन के समय तक 4 लाख रुपयं का ही प्रबंध हो सका।
फिरोजाबाद: नोटबंदी के कारण अब रिश्ते भी टूटने के कगार पर हैं। फ़िरोज़ाबाद में दूल्हे के परिवार को एक लाख रुपया न मिलने से शादी की रस्में रुक गईं। शादी 30 नवंबर को होनी थी और शुक्रवार को लगुन और टीके का कार्यक्रम था। हालांकि, दुल्हन के परिवार ने नोटों के बदले खेत या दूसरी संपत्ति देने का प्रस्ताव रखा, लेकिन दूल्हा पक्ष राजी नहीं हुआ। मामला बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
नोट नहीं, तो शादी नहीं
-शादी से पहले टीके की रस्म इसलिए रुक गई कि दुल्हन के परिजनों के पास कैश एक लाख रुपए कम पड़ गए।
-फ़िरोज़ाबाद के चितावाली गांव में विक्रम सिंह की बेटी का शुक्रवार को राजेश के साथ लगुन-टीका होना था।
-विक्रम सिंह ने दूल्हा पक्ष की मांग पर 5 लाख रुपए देने और खर्च करने का वादा कर लिया था।
-लेकिन लगुन के समय तक 4 लाख रुपए का ही प्रबंध हो सका।
पंचायत में मामला
-एक लाख रुपए कम होने पर विवाद बढ़ गया। पंचायत बैठी लेकिन समझौता न हो सका।
-मामला पुलिस तक जा पहुंचा। लेकिन इससे पहले ही वर पक्ष के लोग घर से गायब हो गए।
-दुल्हन के पिता को अब भी भरोसा है कि पंचायत मामले को सुलझा लेगी।
आगे की सलाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...