ओम माथुर की सलाह- राष्ट्रवाद और भारत माता की जय से ना भटके ध्यान

Update: 2016-04-01 13:10 GMT

लखनऊ: यूपी भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि कार्यकर्ता 'राष्ट्रवाद' और 'भारत माता की जय' मुद्दों से भटके नहीं, बल्कि जनता के बीच केंद्र सरकार के काम बताएं। विपक्षी पार्टी ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। जब उन्हें कुछ नहीं मिला तो राष्ट्रवाद और राष्ट्रद्रोह का डिबेट शुरू कर दिया। बीजेपी के विद्धान नेताओं ने भी इसी धारा में बहकर बयान देना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें...लक्ष्मीकांत वाजपेयी बोले- सपा ने बनाया यूपी को लाशों का डंपिंग ग्राउंड

कार्यसमिति की बैठक में माथुर ने कहा...

-केंद्र सरकार के काम बताकर और प्रदेश सरकार की नाकामियां गिनाकर ही चुनाव में विजय श्री पाई जा सकती है।

-राष्ट्रीय टीम ने यूपी टीम की प्रशंसा की है। यूपी में एक लाख 40 हजार बूथ हैं। यूपी टीम ने 1 लाख 14 हजार बूथ तक अपना कार्यकर्ता खड़ा किया है।

-पीएम का संदेश बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं तक पहुंचे।

-15 बूथों को मिलाकर एक सेक्टर बनाया जाएगा। तय किया गाय है कि उन सेक्टरों में योजनाएं लेकर जाएंगे। अब और ढिलाई चलने वाली नहीं है।

मोदी एप से कार्यकर्ताओं तक पहुंचेगा पीएम संदेश

माथुर ने कहा-भाजपा अब मोदी एप के जरिए कार्यकर्ताओं तक पीएम के संदेश पहुंचाएगी। इसके लिए 18002090920 पर मिस्ड काल करनी होगी। इसके बाद मोबाइल पर एक संदेश आएगा और उसे सेलेक्ट करने के बाद मोदी एप डाउनलोड हो जाएगा। इसके जरिए कार्यकर्ता पीएम मोदी के संदेश के अलावा केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी ले सकेंगे और अपडेट रहेंगे। गर्व एप से बिजली के योजनाओं की जानकारी ​मिलेगी।

विश्व गुरू बनने की दिशा में पहला कदम

माथुर ने कहा कि यह पहली बार हुआ है हमारे देश के पीएम ने संयुक्त राष्ट्र में जाकर योग की अपील की और 2 से 3 महीने में पूरी दुनिया ने इसे माना और भारत के विश्व गुरु बनने की दिशा में यह पहला कदम है।

पहले कोई पीएम अमरीका जाता था तो डरता था कि रसिया नाराज हो जाएगा

मा​थुर ने कहा कि पहले जब कोई नेता अमरीका जाता था तो डरता था कि रसिया नाराज हो जाएगा। रसिया जाता था तो डरता था कि चीन नाराज हो जाएगा और चीन जाता था तो डरता था कि जापाना नाराज हो जाएगा।

यह भी कहा ओम माथुर ने

-देखना होगा कि बैठक में जो प्रस्ताव पास हों, वह नीचे तक कैसे जाएं।

-हर जिले में नवयुवकों की बैठक कराएं और उन्हें बताएं कि केंद्र सरकार ने क्या काम किया।

-इस बजट के बाद आलोचना करने वालों ने भी प्रशंसा की, कहना पड़ा कि अब चला देश गांव की ओर।

Tags:    

Similar News