Omprakash Rajbhar: अपनी मर्जी से ले रहीं फैसले.., भतीजे आकाश आनंद को हटाने पर ये क्या कह गये ओमप्रकाश राजभर

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मायावती बसपा की मुखिया हैं। उन्हें पार्टी को चलाना है।;

Update:2025-03-02 17:07 IST

omprakash rajbhar

Omprakash Rajbhar: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया है। साथ ही बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वह जब तक जीवित हैं। उनकी अंतिम सांस तक पार्टी का कोई भी उत्तराधिकारी नहीं होगा। बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा देने पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वह अपनी मर्जी से फैसले ले रही हैं।

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मायावती बसपा की मुखिया हैं। उन्हें पार्टी को चलाना है। इसलिए वह अपनी मर्जी के अनुसार ही फैसले ले रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी हमेशा सर्वोपरि होती है और उसे सुचारू रूप से चलाना बसपा मुखिया की जिम्मेदारी है। 

मायावती ने भतीजे को हटाया, भाई को कद बढ़ाया

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। राजधानी लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश, बिहार ,झारखंड, दिल्ली ,पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु, तेलंगाना ,आंध्र प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत बसपा के विभिन्य राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक में एक अहम फैसला लिया गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी के सभी पदों से हटा दिया गया है। इसके साथ ही पार्टी में दो नेशनल कोऑर्डिनेटर की तैनाती की गयी है।

मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार पर भरोसा जताते हुए उन्हें नेशनल कोऑडिनेटर बनाया गया है। इसके साथ ही रामजी गौतम को नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। यहीं नहीं बसपा प्रमुख मायावती ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि मेरे जीते जी और अंतिम सांस तक अब पार्टी में कोई भी मेरा उत्तराधिकारी नहीं होगा।

Tags:    

Similar News