बेरोजगारी के मुद्दे पर एक हुआ विपक्ष, शाम नौ बजे प्रदर्शन का ऐलान

रोजगार मांग रहे युवाओं को विपक्ष ने बुधवार को अपनी आवाज बुलंद करने का मौका दिया और खुद भी समर्थन में उतर पड़े हैं। कांग्रेस की उत्‍तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा से लेकर समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव भी खुलकर मैदान में आ गए हैं।

Update:2020-09-09 14:02 IST
बेरोजगारी के मुद्दे पर एक हुआ विपक्ष, शाम नौ बजे प्रदर्शन का ऐलान (file photo)

लखनऊ: रोजगार मांग रहे युवाओं को विपक्ष ने बुधवार को अपनी आवाज बुलंद करने का मौका दिया और खुद भी समर्थन में उतर पड़े हैं। कांग्रेस की उत्‍तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा से लेकर समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव भी खुलकर मैदान में आ गए हैं। विपक्ष के अन्‍य नेताओं ने भी युवाओं से अपील कर कहा है कि बुधवार की शाम नौ बजे अपना हक मांगने के लिए एकजुट होकर प्रदर्शन करें।

ये भी पढ़ें:यूपी कर रहा गलती: लॉकडाउन में ढ़ील से बुरा असर, महामारी से मचा कोहराम

शाम नौ बजे नौ मिनट के लिए प्रदर्शन का ऐलान किया गया है

बुधवार की शाम नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर टार्च, मोमबत्‍ती और मशाल से प्रदर्शन का ऐलान किया गया है। युवाओं के लिए रोजगार मांग रहे इस प्रदर्शन का मकसद पिछले सालों में बढती बेरोजगारी की समस्‍या को प्रमुख मुद्दा बनाने की कवायद है। इस अभियान को सोशल मीडिया पर युवाओं का बडा समर्थन भी मिल रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने भी बुधवार की सुबह सोशल मीडिया पर नौ बजे नौ मिनट का नारा देते हुए कहा कि मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की, नींद उड़ जाती है जुल्‍मी हुक्‍मरानों की। आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोजगारी- बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात नौ बजे, नौ मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज में आवाज मिलाएं।



कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया पर अपनी अपील जारी की है

कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपनी अपील जारी की है। उन्‍होंने अपने संदेश में कहा कि इस देश का युवा अपनी आवाज सुनाना चाहता है। अपनी रुकी हुई भर्तियों, परीक्षाओं की तिथियों, अपॉइंटमेंट एवं नई नौकरियों को लेकर युवा अपनी आवाज उठा रहा है। आज हम सबको युवाओं की रोजगार की लडाई में उनका साथ देने की जरूरत है। उन्‍होंने नौ बजे नौ मिनट युवाओं की बात और स्‍टॉप प्राइवेटाइजेशन- सेव गवर्नमेंट जॉब का नारा भी दिया है। इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पांच सितंबर को शाम पांच बजे पांच मिनट के लिए ताली-थाली कार्यक्रम का आयोजन किया था।

ये भी पढ़ें:क्या जानवरों के जरिये भारत में चीन कराना चाहता है जासूसी, यहां से पकड़े गये याक

कांग्रेस विधानसमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना और विधानपरिषद में कांग्रेस दल के नेता दीपक सिंह ने भी युवाओं और समाज के अन्‍य वर्गों से शामिल होने का आह़वान किया है। आराधना मिश्रा ने अपने टवीट में कहा कि बुधवार की रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दिया या मोमबत्‍ती जलाकर नाकाम जुमलेबाज सरकार के आंखों के समाने से अहंकार के काले बादल हटाकर रोशनी दें। शायद इन्‍हे फिर बेरोजगारी और बेहाल अर्थव्‍यवस्था के आंकडे नजर आए।

अखिलेश तिवारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News