'पद्मावत': वाराणसी में मरने-मारने पर उतारू, मॉल के बाहर आत्मदाह की कोशिश

Update: 2018-01-25 10:50 GMT
'पद्मावत' पर वाराणसी में मरने-मारने पर उतारू, मॉल के बाहर आत्मदाह की कोशिश

वाराणसी: फ़िल्म 'पद्मावत' आज भले रिलीज हो गई, लेकिन इसे लेकर प्रदर्शन का दौर जारी है। वाराणसी में फ़िल्म को गुरुवार (25 जनवरी) को जमकर हंगामा हुआ। सिगरा स्थित IP मॉल के बाहर एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि, मॉल के बाहर पहले से मौजूद पुलिस वालों ने युवक को रोक लिया।

यह प्रदर्शन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से किया गया था। दोपहर तक़रीबन 12 बजे महिलाओं का एक दल मॉल के बाहर पहुंचा और हंगामा शुरू हो गया। इसी बीच धर्मेन्द्र सिंह नाम का एक युवक अपने ऊपर केरोसिन तेल डाल लिया। यह देख वहां मौजूद पुलिसवालों के होश उड़ गए। किसी तरह उसे काबू में किया गया।

सिनेमाघरों में फ़िल्म दिखाई जा रही

सड़क पर लेट गई महिलाओं ने भी जमकर नारेबाजी की। महिलाओं को काबू करने में पुलिस वालों के पसीने छूट गए। सीओ सतेंद्र तिवारी के मुताबिक, 'सभी को हिरासत में ले लिया गया है। फ़िलहाल हालात सामान्य है। सिनेमाघरों में फ़िल्म दिखाई जा रही है।'

Tags:    

Similar News