पकौड़ा इफेक्ट: महंगा तेल, बेरोजगारों ने पानी में ही छाने पकौड़े
बृहस्पतिवार को लखनऊ में विरोध स्वरुप पकौड़ा तलने पहुंचे बेरोजगार युवाओं को तेल भी महंगा लगा तो उन्होंने पानी में पकौड़े तलने शुरू कर दिए।युवाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को पकौड़ा बिजनेस शुरू करने के लिए जल्द से जल्द तेल पर सब्सिडी की घोषणा कर देनी
लखनऊ: बृहस्पतिवार को लखनऊ में विरोध स्वरुप पकौड़ा तलने पहुंचे बेरोजगार युवाओं को तेल भी महंगा लगा तो उन्होंने पानी में पकौड़े तलने शुरू कर दिए।युवाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को पकौड़ा बिजनेस शुरू करने के लिए जल्द से जल्द तेल पर सब्सिडी की घोषणा कर देनी चाहिए। हालाँकि पकौड़े ठीक से नहीं बन पाए और विरोध करने वाले युवाओं को मायूसी हाथ लगी।
लखनऊ के नगर निगम कार्यालय के सामने युवाओं ने पकौड़ा तलने और अपनी डिग्रियां जलाने का कार्यक्रम बनाया लेकिन वह निगम की स्वीकृति नहीं मिली तो थोड़ा दूर हटकर विरोध प्रदर्शन और पकौड़े तलने का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर दर्जनों युवाओं के साथ पहुंचे लखनऊ यूथ कनेक्ट और लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज के पूर्व छात्र नेता आदिल नसीम सिद्दीकी ने कहा की सरकार से युवाओं को बहुत उम्मीदें थी लेकिन पीएम के पकौड़ा रोजगार की बात कहने से वह उम्मीदें धूल धूसरित हो गयी हैं। आज करोड़ों करोड़ युवा संशय में हैं कि वे पढ़ लिखकर नौकरी की तलाश करें या चाय,पान या पकौड़ा बेचने का बिजनेस शुरु करें।
युवाओं ने मांग रखी की उन्हें सस्ता तेल मुहैया कराया जाए या तेल पर सरकार सब्सिडी दे ताकि वे पकौड़ा बिजनेस शुरू कर पीएम के आह्वान का सम्मान कर सकें। इस मौके पर युवाओं ने विरोध स्वरुप पानी में ही पकौड़े तलने की कोशिश भी की।