पंचायत चुनावः प्रत्याशी की जान को खतरा, सुरक्षा की लगा रहा गुहार

उ.प्र. में जहां एक तरफ पंचायत चुनाव में सियासी माहौल गर्म है वही दूसरी तरफ मनेहूं ग्राम-सभा में प्रधानी को निर्विरोध कराने के लिए सियासी दबंगई जारी है l

Published By :  Monika
Update:2021-04-11 09:45 IST

पंचायत चुनाव (फाइल फोटो )

लखनऊ: उ.प्र. में जहां एक तरफ पंचायत चुनाव में सियासी माहौल गर्म है वही दूसरी तरफ मनेहूं ग्राम-सभा में प्रधानी को निर्विरोध कराने के लिए सियासी दबंगई जारी है l पूर्व ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी जमुआ मांधाता निवासी अशफाक अहमद का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें अशफाक अहमद और पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान पद प्रत्यासी जेठवारा थाना क्षेत्र के मनेहूं गांव निवासी गुलशन खान के समर्थको द्वारा प्रधान पद प्रत्याशी विधवा और असहाय श्रीमती बड़की देवी के बच्चे को उठा लिए जाने की बात सामने आई है ऐसा ग्रामीणों ने हमारे संवाददाता को बताया, इसके पहले इन लोगों द्वारा दबंगई के बल पर वी.डी.सी. का पर्चा ही किसी को नहीं भरने दिया और अपने प्रत्यासी को निर्विरोध करा लिया l

सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार पाण्डेय को फोन करके नाम न बताने की शर्त ग्रामीण ने बताया कि गुलशन खान पर्चा निरस्त कराने के लिए हर तरकीब लगा रहे हैं पूर्व ब्लाक प्रमुख और वर्तमान प्रत्यासी अशफाक अहमद और प्रधान गुलशन खान से श्रीमती बड़की देवी और उसके परिवार की जान को खतरा है, जिसके समर्थन में ग्रामीणों ने भी वीडियो जारी कर कहा कि परिवार की जान माल खतरे में है l सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि इसके लिए वह निर्वाचन अधिकारी समेत प्रदेश के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर श्रीमती बड़की देवी और उसके परिवार की सुरक्षा की मांग करेंगे l

Tags:    

Similar News