चंदौली : विवाद में असलहे निकालने का वीडियो वायरल, 9 आरोपी गिरफ्तार

पंचायत चुनाव के बाद गांव में विवाद के दौरान असलहे निकालने का वीडियो वायरल होने पर पुलिसिया दावे पर सवाल होने लगा है।;

Reporter :  Ashvini Mishra
Published By :  Shraddha
Update:2021-04-28 09:55 IST

 विवाद के दौरान असलहे निकालने का वीडियो वायरल 

चंदौली : चंदौली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Three tier panchayat elections) को लेकर पुलिस प्रशासन (Police administration) जहां अपनी तैयारियों को लेकर ढोल पीट रहा था। वहीं पंचायत चुनाव के बाद गांव में विवाद के दौरान असलहे निकालने का वीडियो वायरल होने पर पुलिसिया दावे पर सवाल खड़ा होने लगा है। वीडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन में सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने प्रमुख व पूर्व प्रधान सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

मामला सकलडीहा कोतवाली के रानेपुर गांव में चुनाव के दौरान दो पक्षों में कहासुनी से जुड़ा है। जिसका विवाद इतना गंभीर हो गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ आक्रोशित हो गये और उस दौरान असलहे भी निकल गए।

वायरल वीडियो में विवाद के दौरान खुलेआम असलहा दिखाई दे रहा है, जबकि पुलिस ने चुनाव के पहले ही असलहा जमा कराने की बात कही थी। जब वीडियो वायरल होने लगा तो सकलडीहा कोतवाली पुलिस की निद्रा टूटी और आनन-फानन में मुकदमा लिखते हुए सकलडीहा के प्रमुख संजीव सिंह व रानेपुर के पूर्व प्रधान विनोद सिंह सहित नौ लोगों को संबंधित धाराओं में मुकदमा लिख कर गिरफ्तार कर लिया ।

इस संबंध में कोतवाल अवनीश राय ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार असलहे न जमा करने का पास मिला था। इसलिए यह असलहा जमा नहीं हो पाया। मुकदमा लिखने के बाद दोनों तरफ से 9 लोगों को सम्बंधित धाराओं में गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है ।सकलडीहा के प्रमुख संजीव सिंह व रानेपुर के पूर्व प्रधान विनोद सिंह सहित उनके समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है।

Tags:    

Similar News