AC के नाम पर लूट रहा जयपुरिया, 60% बढ़ाई फीस, DM ने दिए जांच के आदेश

Update:2016-04-11 10:32 IST

लखनऊः गोमती नगर के जयपुरिया स्‍कूल में फीस वृद्धि मामले में पैरेंट्स के हंगामे के बाद डीएम राजशेखर ने एडीएम टीजी को जांच के आदेश दिए हैं। उन्‍होंने कहा है कि पैरेंट्स की शिकायत मिलने पर स्‍कूल के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सोमवार की सुबह जयपुरिया के सामने पैरेंट्स ने हंगामा किया था। पैरेंट्स का कहना है कि स्कूल ने मनमाने तरीके से फीस बढ़ाई है।

प्रिंसिपल को लिख लेटर

पैरैंट्स ने लगाए ये आरोप

-जयपुरिया की फीस 30 से 60 फीसदी महंगी हो गर्इ है।

-एसी लगाने के नाम पर एक बच्चे से 6000 रुपए लिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें... लखनऊ: शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी में ब्लाइंड स्टूडेंट्स का हंगामा

हंगामे के बाद डीएम ने दिए जांच के आदेश

-इससे पहले भी पैरेंट्स अपना रोष जाता चुके हैं। अब तो इस पर नीति निर्धारित होनी चाहिए।

-बढ़ी फीस को लेकर पैरेंट्स रविवार को लोहिया पार्क में मीटिंग कर चुके हैं।

-पैरेंट्स के हंगामे के बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।

-डीएम ने आश्‍वासन दिया है कि दोषी पाए जाने पर स्‍कूल पर कार्यवाही होगी।

Tags:    

Similar News