Block Pramukh के नामांकन में बनते और बिगड़ते रहे राजनीतिक समीकरण, BJP ने SP पर लगाए थे आरोप

सपा और भाजपा ब्लाॅक प्रमुख चुनाव को जीतने के लिए कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहती है,जिसमें बुलंदशहर के गुलावटी प्रमुख का चुनाव उदाहरण है।

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Deepak Raj
Update:2021-07-08 19:03 IST
 सपा के प्रखंड प्रमुख की प्रत्याशी नेहा यादव

the Bulandsahar news:  राजनीति में शह मात का खेल लगातार चलता रहता है जिसमें एक पुरानी कहावत कभी गाड़ी पर नाव, तो कभी नाव पर गाड़ी। ठीक इसी प्रकार की घटना बुलंदशहर के गुलावठी में ब्लॅाक प्रमुख के चुनाव में देखने को मिलाल है। जहां एक समय भाजपा अपने जीत को लेकर बेहद आश्वस्त थी लेकिन आज नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद स्थिती पूरी तरह से बदल गई है। आज सपा के कैंप में खुशी की लहर देखने को मिली।

आपको बता दें की गुलावठी ब्लॅाक प्रमुख पद के चुनाव में हुए खेले का खुलासा होने के बाद सपा के दिग्गज नेता नेहा यादव का नामांकन पत्र दाखिल कराने पहुंचे, जब कि भाजपा प्रत्याशी किरनपाल प्रस्तावकों के साथ ही नामांकन दाखिल करने पहुँचे, सपा प्रत्याशी के खेमे में खुशी तो भाजपा प्रत्याशी के खेमे में सन्नाटा पसरा है। गुलावठी ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव को लेकर सपा समर्थित प्रत्याशी नेहा यादव और उसके पति के खिलाफ धारा 342 के हुए झूठे मुकदमे की पोल खुलने के बाद विरोधी दल के नेताओं ने नेहा यादव को समर्थन देना शुरू कर दिया है।

कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री डीपी यादव ने समर्थन दिया है


डीपी यादव पत्रकारों को संबोधित करते हुए


इलाके की राजनीति व चौबीसे पर सशक्त पकड़ रखने वाले कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री डीपी यादव ने समर्थन दिया है। सपा के एमएलसी जितेंद्र यादव, गुर्जर महासभा के बड़े नेता दिनेश गुर्जर, सपा के जिला अध्यक्ष सहित पूरी टीम के साथ आज गुलावठी ब्लॉक कार्यालय पर नेहा यादव का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे। जहां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने कोविड नियमों का पालन कराते हुए प्रत्याशी व उसके प्रस्तावों को ही अंदर भेजकर नामांकन कराया।


नामांकन करने ब्लाॅक पर नेहा यादव


हालांकि ब्लॉक कार्यालय के बाहर सपा प्रत्याशी के समर्थकों की भीड़ जमा थी जहां एमएससी जितेंद्र यादव ने भाजपा पर विपक्षी दलों के प्रत्याशियों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करा कर उन्हें चुनाव से रोकने का प्रयास करने का आरोप लगाया वहीं सपा समर्थित प्रत्याशी नेहा यादव ने जीत का दावा करते हुए कहा कि मुकदमे फर्जी दर्ज कराए गए हैं, जिस BDC अपहरण का आरोप लगाया गया था वह खुद अपने घर में सुरक्षित है। उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। फर्जी झूठे मुकदमों से डरेंगे नहीं, चुनाव लड़ेंगे।

हालांकि भाजपा प्रत्याशी के साथ नामांकन करने भाजपा के नेता ही नही पहुँच सके, जिससे वो अकेले ही नज़र आये 8जबकि बुलंदशहर के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एसपी संतोष कुमार सिंह ने ब्लॉक परिसर पर पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया और अधीनस्थों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के सख्त निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News