Bulandshahr Crime News: NewsTrack की खबर का असर, पुलिस ने युवती को जिंदा जलाने वाले को पकड़ा

Bulandshahr Crime News: न्यूजट्रैक पर खबर प्रसारित होने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने के आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया है।

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-07-12 22:52 IST

लड़की को जलाने वाले आरोपी (फोटो: सोशल मीडिया)

Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर में NewsTrack की खबर का तुरंत असर हुआ है। न्यूजट्रैक पर खबर प्रसारित होने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने के आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ में जुटी है। हालांकि पुलिस की गिरफ्त में आया युवक दावा कर रहा है कि वह घटना के वक्त घटनास्थल पर ही नहीं था और भट्टे पर काम करने गया था आरोपी युवक का यह भी दावा है कि उसने युवती को जिंदा नहीं जलाया और न ही युवती से प्यार करता है।

जानिये क्या था मामला
खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी 20 साल की एक युवती का आरोप है कि आज सुबह पड़ोस में ही रहने वाले युवक पवन ने गोबर उठवाने के बहाने अपने घेर पर बुलाया और फिर पेट्रोल डालकर युवती को जिंदा जला फरार हो गया। आनन फानन में खुर्जा के सरकारी अस्पताल से युवती को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया, जहां पीड़िता जिंदगी के लिये जंग लड़ रही है।
पीड़िता का कहना है कि पवन ने उसे गोबर उठाने के बहाने घर पर बुलाया और फिर कहने लगा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव तेरा बाप क्यों जीत था, मेरे ताऊ का लड़का जीतना चाहिए था। यही नहीं साथ ही कहने लगा कि वह उसके बड़े भाई से क्यों बात करती है, क्यों प्रेम करती है, जिससे खिन्न होकर आरोपी पवन ने पेट्रोल डालकर युवती को जिंदा जला डाला।
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि पुलिस ने भी पीड़िता का रिकॉर्ड किये हैं।


Tags:    

Similar News