Bulandshahr News: गंगा में नहाते समय तीन युवक डूबे, गोताखोरों ने दो को बचाया

Bulandshahr News: अनूपशहर में गंगा स्नान करने आये 3 श्रद्धालु पानी के तेज बहाव में डूब गये।

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-07-11 19:38 IST

गंगा स्नान करने गए युवक नदी में डब: फोटो-सोशल मीडिया  

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बड़ा हादसा हो गया है। छोटी कांशी अनूपशहर में गंगा स्नान करने आये 3 श्रद्धालु पानी के तेज बहाव में डूब गये। इनमें से दो को गोताखोरों ने बचा लिया जबकि एक युवक की तलाश जारी है।

अनूपशहर गंगा के मस्तराम घाट पर आज एक ही परिवार के 3 श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे थे कि अचानक एक युवक गंगा में आगे जाने से पानी के तह बहाव में बह गया जिसे बाकी 2 युवकों ने बचाने की कोशिशी और तीनों युवक गंगा में डूब गये।
शोर सुनकर स्थानीय गोताखोरो ने गंगा में छलांग लगा दी और 2 युवकों को बचा लिया जब कि एक युवक का अभी तक सुराग नहीं लगा है। अनूपशहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक छोटे सिंह ने बताया कि नितिन व मनोज को गोताखोरों ने बचा लिया है जबकि अजय पुत्र प्रेमचंद निवासी रामगढ़ी थाना जहांगीराबाद की तलाश में पीएसी फ्लड टीम के जवान लगे हैं। अजय के डूबने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

अयोध्या में हुआ था हादसा

इससे पहले उत्तर प्रदेश के अयोध्या के गुप्तार घाट पर सरयू में स्नान करते समय एक ही परिवार के 12 लोगों के डूबने गए थे। इन लोगों में से 5 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 7 लोग जिंदा बचा लिए गए। मिली जानकारी के अनुसार आगरा का एक परिवार अयोध्या घूमने के लिए आया था और वह गुप्तार घाट पर स्नान कर रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

आगरा के सिंकदरा निवासी महेश कुमार अपने परिवार के 15 सदस्यों के साथ अयोध्या में दर्शन के लिए आये थे। वहीं पर पूरा परिवार सरयू नदी के गुप्तार घाट पर स्नान करने लगा। इसी वक्त परिवार के दो लोग डूबने लगे तो उन्हें बचाने की कोशिश में परिवार के बाकी लोग भी नदी की गहराई में चले गए। इस दौरान कुल 12 लोग डूबने लगे। 


Tags:    

Similar News