Bulandshahr News: पुलिस ने अंतर्जनपदीय 6 डकैतों को किया गिरफ्तार, स्कॉर्पियो और तमंचा सहित कई सामान बरामद
Bulandshahr News: यूपी के जनपद बुलंदशहर की स्वाट टीम और कोतवाली देहात पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 6 डकैतों को गिरफ्तार किया है।
Bulandshahr News: यूपी के जनपद बुलंदशहर की स्वाट टीम (Bulandshahr SWAT Team) और कोतवाली देहात पुलिस (Kotwali Dehat Police) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 6 डकैतों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अंतर्जनपदीय डकैतो के कब्जे से 66 हजार रुपये की नकदी, वारदात में प्रयुक्त होने वाली स्कॉर्पियो कार, तीन चाकू, एक तमंचा और डकैती के दौरान लूटा गया सामान भी बरामद किया है।
डीआईजी बने बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह (Bulandshahr SSP Santosh Kumar Singh) ने बताया कि स्वाति मर कोतवाली देहात पुलिस (Kotwali Dehat Police) ने एक सूचना के आधार पर अंतर्जनपदीय 6 डकैतों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में जुटे थे। एसएसपी संतोष कुमार सिंह (Bulandshahr SSP Santosh Kumar Singh) ने बताया कि डकैतों का गैंग अच्छी और वीआईपी कॉलोनियों में स्कॉर्पियो कार से घूमते थे और जब कॉलोनी में कोई मकान का दरवाजा खोला दिखता था तो उस मकान में घुस डकैती और लूट की वारदात को अंजाम दे डालते थे और फरार हो जाते थे।
कई जनपदों में दे चुके है डकैती की वारदात को अंजाम
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह (Bulandshahr SSP Santosh Kumar Singh) ने बताया कि गिरफ्तार डकैतों का गिरोह ने पूछताछ के बाद बताया कि वह बुलंदशहर हापुड़ अलीगढ़ मुजफ्फरनगर मुरादाबाद गाजियाबाद आदि इलाकों में डकैती की वारदातों को अंजाम देते थे पकड़े गए डकैतों से पूछताछ के बाद बुलंदशहर पुलिस ने बुलंदशहर, हापुड़ और अलीगढ़ की करीब आधा दर्जन डकैती की वारदातों का खुलासा भी किया है।
मेरठ, गाज़ियाबाद, बागपत, बुलंदशहर के ये 6 डकैत हुए गिरफ्तार
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह (Bulandshahr SSP Santosh Kumar Singh) ने बताया कि आसिफ पुत्र शमशाद निवासी कलछिना थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद हाल पता मोहल्ला मुगल गार्डन कालोनी थाना मसूरी, आकिब पुत्र इरशाद अंसारी निवासी इस्लामाबाद एक मिनार मस्जिद के पास थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ, राहुल पुत्र शिव कुमार शर्मा निवासी पीती गूड़ाखेडा के पास थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर, साकिब पुत्र आसिफ निवासी मदीना मस्जिद के पास करबा रटौल थाना खेकड़ा जनपद बागपत, चांद पुत्र इरफान निवासी अड्डे वाली मस्जिद करबा रटौल थाना खेकड़ा जनपद बागपत, जुबैर पुत्र महीन निवासी अड्डे वाली मस्जिद कस्बा रटौल थाना खेकड़ा जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है।
बुलंदशहर की इन वारदातो का हुआ खुलासा
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह (Bulandshahr SSP Santosh Kumar Singh) ने बताया कि गिरफ्तार डकैतों उसे पूछताछ के बाद बुलंदशहर जनपद की तीन वारदातों सहित छह डकैती की वारदातों का खुलासा हुआ है अभियुक्तों ने 17-01-2022 की रात्रि में थाना कोतवाली देहात क्षेत्र यमुनापुरम कॉलोनी में संजय सिह पुत्र परमानन्द निवासी एफ 91 यमुनापुरम थाना कोतवाली देहात बुलंदशहर के घर में घुसकर 60 हजार रुपये व ज्वेलरी चोरी की गयी तथा किरायेदार मदन के 52 हजार रूपये व ज्वेलरी चोरी करने घटना कारित की गई थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुअस 34/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत है।
आरोपियों द्वारा 07/08-02-2022 की रात्रि में थाना कोतवाली देहात क्षेत्र यमुनापुरम में एक मकान में चोरी करने की घटना कारित की गई थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं-90/22 धारा 380 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तों द्वारा 29-01-2022 को थाना कोतवाली नगर के मोहल्ला राधानगर से शनि देव मन्दिर के पास स्थित एक दुकान के गल्ले से नकदी चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं-95/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। इस घटना से सम्बन्धित 6000/- रूपये बरामद हुए है।
आरोपियों पर दर्ज हैं कई मामले
एसएसपी संतोष कुमार सिंह (Bulandshahr SSP Santosh Kumar Singh) ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए आसिफ पर बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, अलीगढ़ आदि जनपद में 12 मुकदमें, चांद पर बागपत में तीन और जुबेर पर बागपत में दो, राहुल पर बुलंदशहर में दो मामले दर्ज हैं।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।