Bulandshahr News: वन दरोगा ने नौकरी से दिया त्यागपत्र, प्रभारी मंत्री पर वोट के लिए दबाव डालने का आरोप, वीडियो वायरल
Bulandshahr News: बुलंदशहर में तैनात एक वन दरोगा अजित भड़ाना ने अपने गांव में हो रही चौपाल में जा पहुंचा और वन दरोगा ने भाजपा के परिवहन मंत्री औऱ बुलंदशहर के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया का नाम लेते हुए वोट के लिये फोन कर दबाब डालने का दावा किया और अपनी नौकरी से त्यागपत्र देने की घोषणा कर दी।;
Bulandshahr News: बुलंदशहर में तैनात एक वन दरोगा को सियासी खुमार ऐसा चढ़ा की उसने मेरठ (Meerut) में आयोजित एक राजनीतिक मीटिंग में प्रदेश के परिवहन मंत्री और बुलंदशहर के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया (Ashok Kataria) पर वोट के लिए दबाव डालने का दावा करते हुए अपनी नौकरी से त्यागपत्र देने की घोषणा कर दी, जिसका वीडियो वायरल हुआ तो बुलंदशहर की जिला वन एवम उद्यान अधिकारी विनीत सिंह (Forest Officer Vineet Singh) ने वन दरोगा को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है और वायरल वीडियो की जांच को कमेटी गठित की गई है।
बताया जाता है कि मेरठ जनपद (Meerut District) के मवाना के गांव करीमनगर (village Karimnagar of Mawana ) में रालोद-गठबंधन के प्रत्याशी की चुनावी चौपाल चल रही थी कि बुलंदशहर में तैनात वन दरोगा अजित भड़ाना (Forest Inspector Ajit Bhadana) अपने गांव में हो रही चौपाल में जा पहुँचा और वन दरोगा ने भाजपा के परिवहन मंत्री औऱ बुलंदशहर के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया (Ashok Kataria) का नाम लेते हुए वोट के लिये फोन कर दबाब डालने का दावा किया।
हालांकि बुलंदशहर के प्रभारी मंत्री व राज्य के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया (Ashok Kataria) ने आरोपों को गलत बताते हुए दावा किया है कि उन्होंने वोट के लिए किसी को भी फोन कर दबाव नहीं डाला है।
डीएफओ ने वन दरोगा से किया स्पष्टीकरण तलाव
बुलंदशहर (Bulandshahr) में तैनात वन दरोगा अजीत भड़ाना (Ajit Bhadana Viral Video) का वीडियो वायरल होने के बाद बुलंदशहर की जिला वन एवं उद्यान अधिकारी विनीता सिंह (Vineet Singh) ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप पर अजीत भड़ाना का ऐच्छिक त्याग पत्र प्राप्त हुआ है, जिसके बाद उन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है और वायरल वीडियो की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। स्पष्टीकरण प्राप्त होने और वायरल वीडियो की जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
जानिए वायरल वीडियो में क्या बोले वन दरोगा
वायरल वीडियो में वन दरोगा अजीत भड़ाना (Forest Inspector Ajit Bhadana कह रहे है कि बीजेपी वाले खून पीने का काम कर रहे हैं। मेरे पास कटारिया जी का फोन आया, बोले भड़ाना जी कहां हो, मैंने कहा ड्यूटी पर हूं। उन्होंने पूछा वोट किसे दे रहे हो, मैंने कहा कि आपका विधायक गाली दे रहा है, गाली देता है, कभी संगीत सोम के चेले फोन करें हैं, परेशान कर रखा है, ये मेरे हाथ में त्यागपत्र है, बीजेपी का शासन गुर्जरों के लिए बहुत खराब है, नौकरी मिलनी मुश्किल है, बीजेपी वाले नौकरी छीनने आये हैं, बताओ मैं क्या करूं, बताओ किसी एक बालक को भी नौकरी दी हो तो। बताया जाता है कि अजीत भड़ाना ने सभा में ही लाल टोपी पहन ली।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।