Bulandshahr: राशन माफियाओं पर डीएम की सख्त कार्रवाई, राइस मिल पर ताबड़तोड़ छापेमारी, जब्त हुआ क्विंटलों में सरकारी खाद्यान्न
बुलंदशहर के डीएम चंद्रप्रकाश सिंह की राशन माफियाओं पर छापामार कार्रवाई करते हुए 219 क्विंटल सरकारी खाद्यान्न पकड़ा।;
Bulandshahr: सरकार भले ही गरीबों को फ्री में खाद्यान्न सुलभ करा रही हो, मगर गरीबों के निवाले पर डाका डालने वाले राशन माफिया राशन की कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे हैं। बुलंदशहर के डीएम चंद्रप्रकाश सिंह (Bulandshahr DM Chandraprakash Singh) की राशन माफियाओं पर छापामार कार्रवाई की और डीपी राइस मिल में छापा (Raid in DP Rice Mill) मारकर 259 सरकारी बोरे व 174 पलटे जा चुके सरकारी खाद्यान्न के प्राइवेट कट्टो में भरा चावल बरमाद किया है। मौके से 5.10 लाख रुपये की नगदी भी बरामद की गई है। डीएम की छापामार कार्रवाई से राशन माफियाओं में हड़कंप मचा है।
डीएसओ अभय सिंह (DSO Abhay Singh) ने बताया कि सप्लाई इंस्पेक्टर ने सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी के आरोप में डीपी राइस मिल (Raid in DP Rice Mill) मालिक सहित 6 पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत कोतवाली देहात (Kotwali Dehat) में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जिला पूर्ति अधिकारी को राशन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश
बुलंदशहर के डीएम चंद्रप्रकाश सिंह (Bulandshahr DM Chandraprakash Singh) ने बताया कि सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी की जानकारी मिलने पर तत्काल डिप्टी आरएमओ, एसडीएम सदर, आपूर्ति विभाग की टीम को मौके पर ले जाकर छापामार कार्रवाई की गई। डीपी राइस मिल (DP Rice Mill) के कंपाउंड में एक आईसर कैंटर में सरकारी खाद्यान्न चावल से भरे बोर थे, जबकि गोदाम में भी सरकारी बोरो व प्राइवेट कट्टों में सरकारी खाद्यान्न को पलटा गया था।
छापामार कार्रवाई से राशन माफियाओं में हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने मौके से आईसर कैंटर, 259 सरकारी बोरो में भरा चावल, 147 प्राइवेट कट्टो में भरा सरकारी चावल तथा सरकारी खाद्यान्न के खाली बोरे आदि बरामद किए है। जिला पूर्ति अधिकारी (District Supply Officer) को राशन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
DSO छुट्टी पर तो माफिया हुए सक्रिय
बुलंदशहर के डीएसओ अभय सिंह (DSO Abhay Singh) ने बताया कि 2 दिन की छुट्टी पर गए थे कि राशन माफियाओं को उनके छुट्टी पर जाने की जानकारी मिल गई और राशन की कालाबाजारी का गोरखधंधा शुरू कर दिया गया।
छापा मार कार्रवाई में ये हुई बरामदगी
एसडीएम सदर मोनिका सिंह (SDM Sadar Monika Singh) ने बताया कि मौके से कुल 219 क्विंटल सरकारी खाद्यान्न बरामद किया गया, 259 सरकारी जूट के कट्टे जिनमें सरकारी चावल भरा था जबकि 174 कट्टे प्राइवेट थे जिनमें सरकारी चावल को पलटा जा चुका था बरामद किया गया है। एक आईसर केन्टर और 5.10 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की, जिसे कोतवाली देहात पुलिस (Kotwali Dehat Police) के सुपुर्द कर दिया गया। एसडीएम सदर ने बताया कि छापा मार कार्रवाई देख राशन माफिया फरार हो गए थे।
इनके खिलाफ हुई EC एक्ट के तहत FIR
बुलंदशहर के डीएसओ अभय सिंह (DSO Abhay Singh) ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक सुधांशु यादव (Supply Inspector Sudhanshu Yadav) ने कोतवाली देहात (Kotwali Dehat) में डीपी राइस मिल (DP Rice Mill) के संचालक प्रवीण गर्ग, राजीव गर्ग, प्रेमलता, सविता गर्ग तथा कर्मचारी हेमराज और गाड़ी चालक सलीम खान के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा तीन बटे 7 के तहत मामला दर्ज कराया गया है
डीपी राइस मिल पर 3 बार पहले भी हो चुकी है FIR
बुलंदशहर के डीएसओ अभय सिंह (Bulandshahr DSO Abhay Singh) ने बताया कि डीपी राइस मिल बुलंदशहर (DP Rice Mill Bulandshahr) के खिलाफ पहले भी तीन बार राशन की कालाबाजारी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है, इसके बावजूद राशन माफिया गरीबों के निवाले पर डाका डालने से बाज नहीं आ रहे हैं, हालांकि जिलाधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
सरकारी खाद्यान्न राइस मिल को किसने बेचा
डीएम की छापामार कार्रवाई के घंटों बाद भी विभाग यह नहीं पता लगा पाया है कि आखिर सरकारी खाद्यान्न कहां से आया, बड़ा सवाल यही है कि जब विभाग यह पता नहीं लगा पा रहा कि पकड़ा गया सरकारी खाद्यान्न कहां से आया तो कालाबाजारी करने वाले नेटवर्क का खुलासा कैसे हो सकेगा। अभी तो प्रशासन ने सिर्फ सरकारी खाद्यान्न खरीदने वालों पर कार्रवाई की, मगर बड़ा सवाल ये है कि आखिर बेचने वाले को कौन बचाने में जुटा है, हालांकि बुलंदशहर के जिला अधिकारी सीपी सिंह (Bulandshahr District Officer CP Singh) ने दावा किया है कि सरकारी खाद्यान्न राइस मिल को किसने बेचा इसकी जांच की जा रही है। साथ में कहा कि गरीबों के निवाले पर डाका डालने वाले पूरे नेटवर्क पर कार्रवाई की जाएगी।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021