Bulandshahr News: सपा एमएलसी ने भाजपा पर बोला जुबानी हमला, यूपी में गुंडों, बदमाशों, झूठों, भ्रष्टाचारियों की सरकार
Bulandshahr News: सपा के एमएलसी राजपाल कश्यप ने भाजपा पर जमकर हमला बोला और विवादित बयान देते हुए कहा कि यूपी में है जंगलराज, है गुंडे बदमाश और डकैतों, अपराधियों, भ्रष्टचारियों की सरकार, यूपी के सीएम को अनुपयोगी बताते हुए 10 मार्च को सरकार को उखाड़ फेंकने का दावा किया।;
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर पहुंचे सपा के एमएलसी और सपा के पिछड़ा वर्ग के प्रदेशाध्यक्ष राजपाल कश्यप (State President Rajpal Kashyap) ने भाजपा पर जमकर हमला बोला और विवादित बयान देते हुए कहा कि यूपी में है जंगलराज, है गुंडे बदमाश और डकैतों, अपराधियों, भ्रष्टचारियों की सरकार, यूपी के सीएम को अनुपयोगी बताते हुए 10 मार्च को सरकार को उखाड़ फेंकने का दावा किया।
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के जिला कार्यालय पर आज सपा के एमएलसी और सपा के पिछड़ा वर्ग के प्रदेशाध्यक्ष राजपाल कश्यप (State President Rajpal Kashyap) पहुंचे, जहां उनका सपा के जिला अध्यक्ष राहुल यादव (SP district president Rahul Yadav) सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद राजपाल कश्यप (State President Rajpal Kashyap) ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला और कहा यूपी में जंगलराज है, बेटियां सुरक्षित नहीं है, बेटियां रात 12:00 बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकल सकती, बुलंदशहर में बेटी के साथ दुराचार हुआ, हाथरस जैसा कांड हुआ, दुराचारियों के साथ भाजपा के नेता खड़े हो गए और उन्हें संरक्षण देने लगे।
उत्तर प्रदेश में बढ़ रहा अपराध
राजपाल कश्यप (State President Rajpal Kashyap) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है, उत्तर प्रदेश की सरकार नाकाम है, अयोग्य है, यूपी के मुख्यमंत्री उपयोगी नहीं अनुपयोगी है, 10 फरवरी को यूपी की जनता उन्हें हटाने के लिए तैयार है, पहली बार पहले चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश में गठबंधन के सर्वाधिक प्रत्याशी जीतकर विधायक बनेंगे और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार समाजवादी, अंबेडकरवादी, चौधरी चरण सिंह वादी, विचारधारा के लोग एकजुट हो गए हैं और अखिलेश (Akhilesh Yadav) के साथ मिल भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।
सपा की सरकार आएगी तो 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी : प्रदेशाध्यक्ष
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सपा की सरकार (SP Government) आएगी तो 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी, किसानों को सिंचाई का कोई शुल्क नहीं देना होगा, समाजवादी पेंशन को बहाल कराया जाएगा और 18000 रुपये प्रतिवर्ष दिया जाएगा, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होगी, शिक्षित बेरोजगारों को नौजवानों को नौकरी दी जाएगी, उनका किसानों को गन्ने का भुगतान समय पर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ बोलने वालों की पार्टी है, इन्होंने भगवान राम के मंदिर के चंदे, अयोध्या मंदिर की भूमि, श्मशान घाटो, कोरोना की दौरान दवाइयों में भ्रष्टाचार करने का काम किया।
समाजवादी पार्टी ने सदन में सवाल ये पूछा
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सदन में सवाल पूछा था कि ऑक्सीजन की कमी से उत्तर प्रदेश में कितनी मौतें हुई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई, जो सफेद झूठ था। उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है, झूठों की सरकार को जनता उखाड़ फेंकने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि रात 12:00 बजे के बाद बेटियां सड़क पर नहीं निकल सकती, बुलंदशहर में भी हाथरस जैसा कांड हो चुका है, अपराध बढ़ रहा है, गुंडे बदमाशों को संरक्षण दिया जा रहा है, पत्रकार की हत्या की जा रही है, लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में किसानों को कुचलने के काम किया गया। उन्होंने 10 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान करके
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।