Bulandshahr News: विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की मॉकड्रिल, किया दंगा नियंत्रण अभ्यास
Bulandshahr News: बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में दंगा नियंत्रण के लिए मॉकड्रिल अभ्यास कराया गया।
Bulandshahr News : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) से पहले पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव में हर गड़बड़ी से निपटने के लिए बाकायदा पुलिस ने मॉकड्रिल (mockdrill in bulandshahr) कर दंगा नियंत्रण का युद्धाभ्यास किया।
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन (Reserve Police Line) परेड ग्राउण्ड (parade ground) में दंगा नियंत्रण के लिए मॉकड्रिल अभ्यास कराया गया। पुलिसकर्मियों को दंगाईयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके के गुर सिखाए गए तथा रिहर्सल के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के भी विभिन्न तरीके बताए गए।
पुलिसकर्मियों द्वारा मुस्तैदी के साथ दंगे को नियंत्रण करने के लिए अलग-अलग विधि का प्रदर्शन किया गया। पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर की देख-रेख में पुलिसकर्मियों द्वारा दंगा नियंत्रण का मॉकड्रिल किया गया।
मॉकड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों को दो गुटों में बांटा गया जिसमें एक गुट दंगा करने वाला और दूसरी तरफ पुलिसकर्मी थे। उपस्थित अधिकारियों के निर्देश पर मॉकड्रिल शुरु हुआ। आंदोलन कर रहे दंगाईयों द्वारा आक्रोशित होकर आगजनी और पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया। सूचना पर पुलिस विभाग की अलग-अलग टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दंगाईयों को समझाने का प्रयास किया लेकिन भीड़ द्वारा पुलिसकर्मियों को दौड़ा लिया।
पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर के करने के लिए फायर ब्रिगेड की गाडी से पानी का प्रयोग किया गया, इसके बाद भी दंगाई नहीं हटे। पुलिसकर्मियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति से लाठी चार्ज किया गया। इसके बाद आंसू गैस के गोले और दंगाईयों पर रबड़ की बुलेट फायर कर तितर-बितर किया गया। इसके उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक देहात, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर व समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं समस्त थानाप्रभारियों द्वारा एंटी-राइट गन, रबर बुलेट गन, टियर गैस गन आदि शस्त्रों को चलाकर निरीक्षण किया गया तथा शस्त्र प्रशिक्षण, दंगा नियन्त्रण उपकरणों को परखा गया। इस मौके पर समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी एवं प्रतिसार निरीक्षक लाइन्स सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021