Bulandshahr: बुलंदशहर में बड़ा हादसा, शिकारपुर में निर्माणधीन लेंटर गिरने से 32 मजदूर दबे

Bulandshahr News In Hindi: शनिवार को निर्माणाधीन एक बिल्डिंग का लेंटर डालते समय अचानक सेटरिंग व लेंटर का ढांचा नीचे गिर गया, जिसमें कार्यरत मजदूर मलबे में दब गये।;

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Shreya
Update:2022-02-12 20:55 IST

(फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Bulandshahr News In Hindi: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद (Bulandshahr) के शिकारपुर थाना क्षेत्र (Shikarpur Thana Chetra) के मेरठ-बदायूं हाईवे (Meerut-Budaun Highway) पर स्थित मदरसे के पास शनिवार को निर्माणाधीन एक बिल्डिंग का लेंटर डालते समय अचानक सेटरिंग व लेंटर का ढांचा नीचे गिर गया, जिसमें कार्यरत मजदूर मलबे में दब गये। बताया जाता है कि मलबे में दबने से 10 मजदूर घायल हो गये जिनमे से 4 श्रमिको की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है। लेंटर गिरते ही मजदूरों में चीख-पुकार मच गई। 

बुलंदशहर जनपद के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में देहरादून बदायूं हाईवे पर एक बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था बताया जाता है कि बिल्डिंग का लेंटर डालने के दौरान लगाई गई फैक्ट्री की बलि अचानक नीचे से निकल गई और शटरिंग और उसके ऊपर बिछाया गया जाल नीचे ढह गया और मजदूरों को पर जा गिरा जिससे मलबे में मौके पर काम कर रहे 32 मजदूर दब गए हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई लोगों की चीख-पुकार सुन स्थानीय लोगों ने मलबे से मजदूरों को निकाला। 

(फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल 

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को शिकारपुर के अस्पताल पहुंचाया। चार मजदूरों की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया । घटनास्थल पर एसडीएम शिकारपुर सुशील कुमार सिंह, तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषि पाल शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

शिकारपुर कोतवाली प्रभारी ऋषि पाल शर्मा ने बताया कि घायल मजदूरों में गजेंद्र सिंह, कुलदीप, छोटे, पप्पू, श्रीनिवास, पवन, परविंदर, महेश, बंटी, सभी मजदूर गांव हजरत पुर थाना अहमदगढ़ के निवासी हैं। इनमें से चार मजदूरों की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषि पाल शर्मा ने बताया कि निर्माणाधीन लेंटर पर 32 मजदूर कार्य कर रहे थे। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News