Bulandshahr: जींस कलर फैक्ट्री का फटा बॉयलर, दो श्रमिकों की मौत, मची अफरा-तफरी
Bulandshahr News Today: बुलंदशहर के सिकंदराबाद के औद्योगिक क्षेत्र स्थित जींस कलर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से ज़ोरदार विस्फोट हुआ, इस हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई है।;
Bulandshahr News Today: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के सिकंदराबाद (Sikandrabad) के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जींस कलर फैक्ट्री (Jeans Color Factory) का बॉयलर फटने से ज़ोरदार विस्फोट हुआ, जिससे फैक्ट्री की छत का भाग गिर गया और मलबे में दबने से 2 श्रमिकों की मौत हो गयी। हादसे के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी का मच गई। रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) के बाद मलबे से दोनों सैनिकों के शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद के औद्योगिक क्षेत्र के गांव जोखाबाद में स्थित जय बाबा इंडस्ट्री में जींस पर कलर करने का काम होता है। जींस कलर फैक्ट्री में आज अचानक टेंपरेचर हाई होने पर इलेक्ट्रॉनिक बॉलर फट गया, जिससे भयंकर धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। वहीं, बॉयलर फटने से फैक्ट्री की छत और दीवार श्रमिकों के ऊपर जा गिरी। वहीं, धमाके की आवाज सुन आसपास की फैक्ट्रियों में काम कर रहे लोग भी मौके पर जा पहुंचे। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
आनन-फानन में लोग श्रमिकों के मलबे में दबे होने की आशंका के चलते उनकी तलाश में जुट गए। वहीं दूसरी ओर मामले की जानकारी पाकर एसडीएम सिकंद्राबाद राकेश कुमार ,सिकंद्राबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, अग्निशमन विभाग के अधिकारी आदि की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दो श्रमिकों के शव को निकाला गया है। एसडीएम सिकंदराबाद राकेश कुमार ने बताया कि मलबे से 2 श्रमिकों के शव बरामद हुए हैं, दोनों शवों को निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
टेंपरेचर हाई होने से हुआ ब्लास्ट
बताया जाता है कि इलेक्ट्रॉनिक बॉयलर का टेंपरेचर हाई होने के कारण उसमें ब्लास्ट हुआ है। हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में अन्य मजदूर दबे नहीं पाए गए, मृतकों के नाम सचिन निवासी ऊंचागांव व गजेंद्र निवासी चिटहरा बताया गया है। एसडीएम सिकंद्राबाद राकेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, फैक्ट्री के मालिक को मौके पर बुलाया गया है। मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
हादसे के बाद एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक मिश्र तथा एसपी सिटी सुरेन्द्रनाथ तिवारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की पड़ताल में जुटे हैं। एडीएम विवेक मिश्र ने बताया कि मृतकों के परिजनों ने मामले की तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर सिकंद्राबाद कोतवाली में मामला दर्ज कराया जा रहा है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।