Bulandshahr News Today: मुठभेड़ में शातिर बदमाश नदीम काला को लगी गोली, सिपाही भी घायल
Bulandshahr News Today: आज यूपी के बुलंदशहर में गुलावठी कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर बदमाश नदीम काला को धर दबोचा है।;
Bulandshahr News Today: यूपी के योगीराज में बदमाशों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है, आज यूपी के बुलंदशहर में गुलावठी कोतवाली पुलिस की शातिर बदमाश नदीम काला से उस समय मुठभेड़ हो गयी, जब शातिर बदमाश चोरी की बंदूक छुपाने जंगल मे जा रहा था। शातिर बदमाश नदीम काला के पैर में गोली लगी है जब कि खुद को बचाने के दौरान गिरने से एक सिपाही मनोज दीक्षित भी हुआ घायल है, पुलिस ने 2 दिन पूर्व एक गार्ड की चोरी की गयी बंदूक, 1 तमंचा व कई जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किये है, नदीम काला पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।
कुछ घंटे पहले गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश में थी और गश्त कर रही थी कि तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक अकबरपुर झोंझा मार्ग पर एक आम के बाग की तरफ जा रहा है, जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो शातिर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की और घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि शातिर बदमाश नदीम काला की गुलावठी में खाला रहती है और वह खाला के घर से चोरी की गई बंदूक को बाग में छुपाने जा रहा था।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हुए शातिर बदमाश का नाम नदीम काला पुत्र सलीम निवासी कोतवाली देहात हापुड़ है, जो वर्तमान में बुलंदशहर के बीसा कॉलोनी में रहकर वारदातों को अंजाम दे रहा था।
एसएसपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोली चलने से सिपाही मनोज दीक्षित बाल-बाल बच गया, हालांकि सामने की तरफ से आती गोली से बचने के चक्कर में कांस्टेबल मनोज दीक्षित गिरने से चोटिल हो गया।
पुलिस ने शातिर बदमाश नदीम काला के कब्जे से एक सिंगल बैरल बंदूक, एक तमंचा, 7 जिंदा कारतूस व पांच खोखा कारतूस, दो मोबाइल फोन आदि बरामद किए हैं। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नदीम काला शातिर किस्म का बदमाश है जिस पर आधा दर्जन से अधिक लूट चोरी व अन्य संगीन मामले जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं।
सिक्योरिटी गार्ड की चोरी हुई SBBL बरामद
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 2 दिन पूर्व बुलंदशहर में स्थित अजय इंजीनियरिंग वर्क्स में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड उमाशंकर शर्मा पुत्र हरिशंकर शर्मा निवासी ततारपुर की लाइसेंसी बंदूक चोरी हुई थी, जिसकी रिपोर्ट कोतवाली देहात थाने में दर्ज करायी गयी थी, चोरी की लाईसेंसी बंदूक शातिर बदमाश नदीम काला के कब्जे से बरामद की गई है।
अपना इलाका छोड़ बुलंदशहर में करता है वारदातें
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नदीम काला शातिर किस्म का बदमाश है जो हापुड़ का रहने वाला है और बुलंदशहर में वारदातों को अंजाम देता है अपना जनपद छोड़ पड़ोसी जनपद में लूट चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देना इसका शगल है।