Bulandshahr News: दो अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 1.10 करोड़ की ड्रग्स बरामद

Bulandshahr News: बुलंदशहर में पुलिस ने 2 अन्तर्राजजीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।;

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-12-26 16:47 IST

Bulandshahr Crime: दो अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 1.10 करोड़ की ड्रग्स बरामद

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर कोतवाली नगर पुलिस ने 2 अन्तर्राजजीय ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार, 1करोड़ 10 लाख रुपये की ड्रग्स बरामद की है, पुलिस ने 1 किलो स्मैग, 36 किलो 600 ग्राम गांजा व 1 लाख 5 हज़ार रुपये की नगदी व एक लग्जरी कार को भी बरामद किया है, एसएसपी ने बताया कि मध्यप्रदेश से ड्रग्स लाकर बिहार, दिल्ली , यूपी हरियाणा आदि में सप्लाई करते थे। पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में आबिद व मोहन वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज है। आबिद पर 15 मामले दर्ज है।


कोरोना कर्फ्यू से पहले चैकिंग के दौरान पकड़े गये ड्रग तस्कर

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा कोरोना कर्फ्यू लागू होने से पहले रात्रि से वाहन चेकिंग कर रहे थे कि तभी एक बलेनो कार आती दिखाई दी बलेनो कार चालक ने पुलिस को देख जैसे ही कार मोड नहीं चाहिए तो पुलिस ने घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया और जब कार की तलाशी ली तो उसमें ड्रक्स देख सकते में रह गई एसएसपी ने बताया कि बलेनो कार से 1 किलो स्मैग, वे लगभग 36 किलो गांजा ₹105000 की नकदी बरामद की गई है।


 एमपी से ड्रग्स लेकर कई राज्यो में करते है सप्लाई

पुलिस की गिरफ्त में आये मोहन वर्मा व आबिद से पूछताछ के बाद एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ड्रग तस्कर मध्यप्रदेश के मंसूर जनपद से ड्रग्स की खेप लाकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार व हरियाणा आदि राज्यों के जनपदो में सप्लाई करने का गोरख धंधा करते थे। इस ड्रग्स को लेकर दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग जनपदों में ऑन डिमांड सप्लाई करने जा रहे थे कि बुलंदशहर में पकड़े गए।

 ये ड्रग तस्कर हुए गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आए ड्रग तस्करो के नाम मोहन वर्मा पुत्र स्व० गोकुलचन्द वर्मा निवासी प्लाट नं0-29/22 गोदाम सोडाला थाना सोडाला जनपद जयपुर (राजस्थान) व हाल पता-एच3 / 803 एलएनटी सोसाइटी सिद्धार्थ विहार थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद तथा आबिद उर्फ भोंदल पुत्र जहीर निवासी मोहल्ला रूकनसराय टावर वाली गली थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर है, जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आबिद के खिलाफ 15 मामले दर्ज हैं।

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News