Bulandshahr News: दोस्त की मैरिज पार्टी में गया युवक गायब, परिजनों का धरना प्रदर्शन

Bulandshahr News: अजय शर्मा के कुछ दोस्तों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है।;

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-12-02 17:08 IST

Bulandshahr news: दोस्त की मैरिज पार्टी में गया युवक गायब

Bulandshahr News: शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में दोस्त की मैरिज पार्टी में शिरकत करने गया युवक तीन दिन से लापता है, जिसकी तलाश में पुलिस नहर में सर्च ऑपरेशन चला रही है, पुलिस संदेह के आधार पर गायब युवक के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। युवक के परिजनों ने दोस्तों पर ही अपहरण कर अप्रिय वारदात को अंजाम देने का अंदेशा जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। फिलहाल लापता युवक के परिजनों व मोहल्लेवासियों ने युवक की बरामदगी को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।


मैरिज पार्टी में गया अजय 3 दिन से है गायब 

जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर कोतवाली के नई बस्ती शिवलोक कॉलोनी में रहने वाले अजय शर्मा (25) पुत्र प्रमोद शर्मा 29 नवंबर को अपने दोस्त के साथ उसकी मैरिज पार्टी में गया था। अजय शर्मा के पिता प्रमोद शर्मा ने बताया मैरिज पार्टी हनी शर्मा के होटल पर हुई थी। जिसमें कई दोस्तों ने शिरकत की, बताया जाता है कि जिस दोस्त की शादी हुई थी व खुद ही अजय को बुलाकर ले गया था, मगर जब देर रात तक अजय घर नहीं लौटा, तो परिजन परेशान हो गए, अजय की तलाश की गई, उसका कहीं पता नहीं चला,आरोप है कि हनी शर्मा के होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी नष्ट कर दिया गया है।  प्रमोद शर्मा ने तहरीर दे उसके ही दोस्तों पर अपहरण कर किसी अप्रिय वारदात को अंजाम देने का अंदेशा जताते हुए अजय का सुराग लगाने और रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।


पुलिस का नहर में सर्च ऑपरेशन जारी

एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया ने बताया अजय शर्मा के कुछ दोस्तों को हिरासत में ले पुलिस पूछताछ में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने एक नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। प्राथमिक पूछताछ में हिरासत में लिए गए युवकों से पता चला है कि धारदार हथियारों से वार कर उसे नहर में फेंक दिया गया था, हालांकि अभी तक लापता अजय शर्मा का सुराग नहीं लग सका है। गोताखोरों की टीमें सर्च ऑपरेशन में लगी है।

परिजनों का सड़क पर धरना

तीन दिन बीत जाने के बाद भी लापता युवक अजय शर्मा का सुराग न लग पाने से गुस्साए उसके परिजनों का मोहल्ले वासियों ने शिकारपुर में सड़क पर बैठ धरना प्रदर्शन किया, जो अभी भी जारी है। लापता युवक के परिजन पुलिस से शीघ्र सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है।

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News