योगी राज में एक बार फिर ऑपरेशन लंगड़ा शुरू! मुठभेड़ में 25000 के इनामी गौकश को लगी गोली, गिरफ्तार

Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर में गुलावठी कोतवाली पुलिस व गौकशो में देर रात को हुई मुठभेड़ में चांद कुरैशी के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Shreya
Update:2022-03-15 11:47 IST

मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश (फोटो साभार- ट्विटर) 

Bulandshahr Crime News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी सरकार (Yogi Government) आने के बाद बुलंदशहर पुलिस (Bulandshahr Police) का अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा शुरू हो गया है। जनपद बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली पुलिस (Gulaothi Kotwali Police) व गौकशो में देर रात को हुई मुठभेड़ में गौकशी की तैयारी कर रहे 25 हजार रुपये के ईनामी टॉप 10 बदमाश चांद कुरैशी के पैर में गोली लगी है, गोली लगने के बाद इनामी गौकश लंगड़ा हो गया।

पुलिस ने एक जिंदा गोवंश, बाइक, तमंचा, गौकशी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण आदि बरामद किये हैं। बता दें कि इनामी बदमाश चांद कुरेशी पर 15 संगीन मामले दर्ज हैं।

बुलंदशहर के गुलावठी में ऐसे हुई पुलिस मुठभेड़

10 मार्च को उत्तर प्रदेश प्रदेश में एक बार फिर योगी सरकार को बहुमत मिला, तो अब पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई। देर रात बुलंदशहर जनपद के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र (Gulaothi Thana Chetra) में गोकशी की वारदात को अंजाम देने से पहले ही बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी। डीआईजी बने बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात जनपद के गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा को हुसैनपुर गांव के जंगलों में कुछ बदमाशों द्वारा गोकशी की तैयारी किए जाने की सूचना मिली थी। 

इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश चांद कुरैशी (Chand Qureshi) पुत्र नूर इलाही निवासी मोहल्ला पीरखा थाना गुलावठी के पैर में पुलिस की गोली लगी और वह लंगड़ा हो गया। जबकि चांद कुरैशी के दो अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश को गुलावठी के सीएचसी में भर्ती कराया और उसे प्राथमिक उपचार के बाद गिरफ्तार कर लिया जिसे अब जेल भेजा जा रहा है।

गौवंश को पुलिस ने बचाया जिंदा

डीआईजी बने बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गुलावठी कोतवाली पुलिस ने 1 गोवंश को कटने से बचा लिया घटनास्थल से एक जिंदा गौवंश, एक तमंचा, बाइक, गोकशी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण आदि बरामद हुए हैं। बरामद गोवंश को आश्रय स्थल भेजा गया है।

15 संगीन मामले हैं दर्ज

डीआईजी बने बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चांद पुत्र नूर ए इलाही निवासी पीर का थाना गुलावठी बुलंदशहर पर ₹25000 का इनाम घोषित था चांद कुरैशी के खिलाफ 15 मामले दर्ज हैं जिनमें से नौ मामले गोकशी से संबंधित हैं जबकि चांद के खिलाफ पुलिस एनएसए में भी कार्रवाई कर चुकी है गुलावठी पुलिस चांदपुर आशिकी काफी समय से तलाश में थी।

अपराधियों पर अंकुश को ऑपरेशन लंगड़ा

बुलंदशहर पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा शुरू होने के बाद अपराधियों में एक बार आप की लहर दौड़ जाएगी दरअसल पिछले कुछ दिनों से अचानक जनपद में आपराधिक वारदातें बढ़ी हैं स्याना में दिनदहाड़े व्यापारी से लूट हुई तो कुछ दिन पहले गुलावठी में ही नहर के किनारे गोवंश अवशेष मिले थे यही नहीं अनूपशहर सिकंदराबाद क्षेत्र में भी गोवंश के अवशेष मिले थे लेकिन बुलंदशहर पुलिस के ऑपरेशन लगना शुरू किए जाने के बाद अपराधियों में एक बार फिर योगी की पुलिस का खौफ कायम हो जाएगा और अपराधों पर लगाम लग सकेगी। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News