Hapur News Today: मुठभेड़ में हापुड़ पुलिस ने 25 हजार का इनामी को किया गिरफ्तार, दो साथी फरार
Hapur News Today: हापुड़ में थाना सिंभावली पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद एक 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।;
Hapur News Today: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में थाना सिंभावली पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद एक 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर इसके 2 साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश में पुलिस जंगल में सर्च अभियान चलाए हुए है। घायल बदमाश से पुलिस ने एक तमंचा वह अपाची बाइक बरामद की है और घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
आपको बता दें अब से करीब 5 दिन पूर्व 22 नवंबर को दिनदहाड़े सिंभावली थाने से चंद कदमों की दूरी पर एक चीनी व्यापारी के यहां कुछ शातिर बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कल 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।आज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कुछ संदिग्ध लोग किसी घटना को अंजाम देने की फ्रॉक में घूम रहे हैं। तभी एसओजी व सिंभावली पुलिस ने बढ्ढा नहर की पटरी पर 1 अपाचे बाइक को रुकने का इशारा किया तो बदमाश बाइक लेकर भागने लगे और पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और एक गोली 25 हजार के नामी सोनू के पैर में लगी, बाइक फिसल कर गिर गई जिससे दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने जब घायल बदमाश से पूछताछ कि तो उसने अपने फरार दो साथियों के नाम प्रिंस व ललित बताया, जिनकी तलाश में पुलिस सर्च अभियान चला रही है और उनकी गिरफ्तारी की जल्द बात भी कर रही है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने घायल बदमाश से एक तमंचा व एक अपाचे बाइक बरामद की है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इसके फरार साथी कब तक पुलिस की गिरफ्त में आते हैं और कब पुलिस उन्हें उनकी सही जगह यानी सलाखों के पीछे पहुंचाती है।