Asaduddin Owaisi In Meerut: ओवैसी की जनसभा के लिए नए स्थल की तलाश, आज नौचन्दी मैदान की जनसभा की पुलिस-प्रशासन की ना
Asaduddin Owaisi In Meerut: शौकत अली ने जनसभा स्थागित होने का ठीकरा सत्ताधारी दल बीजेपी पर फोड़ते हुए कहा है कि यह सब राजनैतिक दबाव के चलते किया जा रहा है।
Asaduddin Owaisi In Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में आज एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा (Asaduddin Owaisi ki jansabha sthagit ) स्थगित हो गई। एआईएमआईएम के यूपी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली (Shaukat Ali) ने जनसभा स्थागित होने का ठीकरा सत्ताधारी दल बीजेपी (BJP) पर फोड़ते हुए कहा है कि यह सब राजनैतिक दबाव के चलते किया जा रहा है। सभी की जनसभा हो रही है और हमारी भी हो रही है, लेकिन मेरठ में प्रतिबंध लगाया जा रहा है।
इस संवाददाता के साथ बातचीत में शौकत अली ने कहा कि,'अगर पुलिस व प्रशासन को जनसभा की रैली से दिक्कत थी तो यह बात पहले बतानी चाहिए थी कि यहां कोई सभा नहीं होगी। पार्टी ने सारी तैयारी कर ली और पोस्टर-बैनर तक लगा दिए गए। लेकिन जनसभा होने से कुछ ही घंटे पहले ऐसे हालात बना दिए, जैसे इमरजेंसी लगी हो। पुलिस-प्रशासन अब दबाव बनाकर जगह बदलने की बात कह रहा है। शुरूआत में जिला पंचायत कार्यालय में कार्यक्रम के संदर्भ में 10 हजार रुपये फीस भी जमा कर ली गई थी। लेकिन तीन घंटे बाद ही इसे लौटा दिया गया।
नौचंदी ग्राउंड में सभा करने के लिए कोई अनुमति नहीं
एसपी सिटी मेरठ विनीत भटनागर (SP City Meerut Vineet Bhatnagar) ने एआईएमआईएम नेताओं के राजनैतिक दबाव के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि, 'नौचंदी ग्राउंड में सभा करने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है। वहीं एडीएम सिटी दिवाकर सिंह ने कहा, 'नौचंदी मैदान, जिला पंचायत (zila panchayat ) और नगर निगम (nagar nigam) की संपत्ति है। ऐसे में किसी आयोजन से पहले इन दो विभागों से अनुमति ली जानी चाहिए थी,जो कि नही ली गई।
यूपी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के अनुसार नौचंदी मैदान में आज होने वाली ओवैसी की सभा ( Owaisi ki sabha) की तैयारियां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही थी। टैंट-तंबू लग चुके थे। लेकिन रात के समय पुलिस ने अनुमति नहीं होने का हवाला देकर टेंट और व्यवस्था को हटाने का काम शुरू कर दिया। विरोध में हमने भी नौचंदी थाने पहुंचकर धरना शुरु कर दिया जिसके बाद रात करीब एक बजे एसपी सिटी विनीत भटनागर थाने पहुंचे। उन्होंने और प्रशासनिक अधिकारियों ने हमसे जनसभा की जगह बदलने की बात कही। बहरहाल,अब एआईएमआईएम के स्थानीय नेता एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा के लिए नया स्थल तलाशने में जुट गये हैं। यहां बता दें कि मेरठ के किठौर में असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा बीती 23 अक्टूबर को हो चुकी है। आज मेरठ के नौचन्दी मैदान में उनकी एक माह के अंदर यह दूसरी सभा थी,जो कि विवादों के कारण नही हो सकी।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021