Meerut News: मेरठ में PM मोदी का खेल विवि शिलान्यास कार्यक्रम, अधिकारियों ने देखी व्यवस्था

Meerut News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 2 जनवरी को जनपद में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत आज आयुक्त, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर वहां की जा रही व्यवस्थाओं को देखा।

Report :  Sushil Kumar
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-12-27 19:15 IST

PM मोदी के खेल विवि के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों ने देखी व्यवस्था। 

Meerut News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के आगामी 2 जनवरी को जनपद में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय (Major Dhyan Chand Sports University) के शिलान्यास के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत आज आयुक्त, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर वहां की जा रही व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने सलावा झाल पुलिस चौकी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। आयुक्त ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से करीब 15 हजार खिलाडी भी प्रतिभाग करेंगे।

बैठक में आयुक्त सुरेंद्र सिंह (Commissioner Surendra Singh) ने कहा कि यह एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम है इसलिए सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक प्रकार से करें। उन्होने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री बटन दबाकर खेल विश्वविद्यालय (Major Dhyan Chand Sports University) का शिलान्यास करेंगे। आयुक्त ने कहा कि खेल विवि (Major Dhyan Chand Sports University) के शिलान्यास के कार्यक्रम का भव्य आयोजन कराया जाएगा।


पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 25 खिलाड़ियों से संवाद भी करेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी

जिलाधिकारी के बालाजी (District Magistrate K Balaji) ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और अर्जुन अवॉर्ड पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 25 खिलाड़ियों से संवाद भी करेंगे। उन्होने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के कुछ स्टॉल, अन्य स्टॉल होंगे और खेल विवि का मॉडल भी प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana), प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) आदि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे।


कार्यक्रम के लिए विभिन्न जनपदों से मेरठ में आएंगे खिलाड़ी

जिलाधिकारी के बालाजी (District Magistrate K Balaji) ने बताया कि कार्यक्रम के लिए विभिन्न जनपदों से खिलाड़ी मेरठ में आएंगे, जिनके ठहरने की व्यवस्था जनपद मेरठ व अन्य समीपवर्ती जनपदों में कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि हेलीपैड व पार्किंग की व्यवस्था भी कराई जा रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह कार्यक्रम स्थल व आसपास के पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज भी कराए।

व्यवस्था को लेकर दिए दिशा-निर्देश

सलावा झाल पुलिस चौकी में आयोजित बैठक में अधिकारियों ने हेलीपैड, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, रूट, भोजन व्यवस्था, ठहरने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था, स्वास्थ्य की व्यवस्था सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर एडीजी राजीव सब्बरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, उप जिलाधिकारी सरधना सूरज पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News