Meerut News: हत्या कर गुजरात में छिपे 50 हजार के इनामी बदमाश, मेरठ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Meerut News: दो महीने पहले हुई मनोज कुमार की हत्या के मामले में आज 50 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।;

Report :  Sushil Kumar
Published By :  Shraddha
Update:2021-11-04 14:06 IST

हजार के इनामी बदमाश को मेरठ पुलिस ने किया गिरफ्तार(कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

Meerut News: उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस (Meerut Police) ने थाना इन्चौली क्षेत्र (Thana Incholi Area) में करीब दो महीने पहले हुई मनोज कुमार की हत्या के मामले में आज 50 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की गिरफ्तारी गुजरात के बनासकांठा जनपद से की गई है।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने मेरठ पुलिस को मिली इस कामयाबी की बावत जानकारी देते हुए आज बताया कि बीती 28 अगस्त को जनपद के थाना इंचौली क्षेत्र के गांव चिन्दौडी में पुरानी रंजिश को लेकर मनोज कुमार पुत्र रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के सम्बन्ध में मृतक के भाई अशोक कुमार निवासी ग्राम चिन्दौडी थाना इन्चौली, मेरठ की तहरीर पर ओमपाल पुत्र जबर सिंह, अतुल पुत्र अमित उर्फ पप्पु, अनुज कुमार उर्फ चीकु , अंकुर पुत्र गण युदवेन्द्र व 02 अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध थाना इंचौली पर मुकदमा अपराध संख्या 310/21 धारा 302/120बी/34 भादवि पंजीकृत किया गया गया था।

पुलिस विवेचना में उक्त घटना के साजिश कर्ता कपिल गोस्वामी पुत्र मदन गिरी , अरूण पुत्र प्रताप , अंकित पुत्र महकार , नगेन्द्र उर्फ लौकी पुत्र ओमपाल व हत्या करने वाले दो अज्ञात बदमाश मे सनी काकरान पुत्र नागेन्द्र निवासी ग्राम पाबली खुर्द थाना कंकरखेडा मेरठ व अक्षय कुमार बसन्तपुरी गोस्वामी पुत्र बसन्तपुरी गोस्वामी निवासी ग्राम विरूना थाना दीसा देहात जनपद बनासकांठा गुजरात के नाम प्रकाश मे आये जिसमे प्रकाश मे आये अभियुक्तों कपिल गोस्वामी, अरूण, ओमपाल, अनुज कुमार उर्फ चीकु पुत्र युदवेन्द्र, नगेन्द्र उर्फ लौकी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा शेष अभियुक्त फरार चल रहे थे। जिसमें अभियुक्त अक्षय कुमार उपरोक्त पर थाना हाजा से 50000 रुपये का ईनाम घोषित है।

प्रवक्ता के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार एंव पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन मे तथा क्षेत्राधिकारी सदर देहात के कुशल पर्यावेक्षण मे इंचौली थाना प्रभारी श्योपाल सिंह की अगुवाई में गठित 10 सदस्यीय पुलिस टीम द्वारा फरार चल रहे अभियुक्त अक्षय कुमार बसन्तपुरी गोस्वामी पुत्र बसन्तपुरी गोस्वामी निवासी ग्राम विरूना थाना दीसा देहात जनपद बनासकांठा गुजरात को गायत्री मन्दिर वाले सर्विस रोड पर आर0टी0ओ0 सर्विस के पास थाना दीसा देहात जनपद बनासकांठा गुजरात से गिरफ्तार कर थाना हाजा लाया गया तथा अभियुक्त अक्षय उपरोक्त की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद किया गया।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News