Meerut News: बोलीं राखी त्यागी, महिलाएं अपने ऊपर हो रहे उत्पीड़न को न करें बर्दाश्त, डटकर करें सामना

Meerut News: सर्किट हाउस में जनसुनवाई करते हुए महिला आयोग सदस्य राखी त्यागी ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा हेतु महिला आयोग का गठन किया गया है।

Report :  Sushil Kumar
Published By :  Shraddha
Update: 2021-11-17 16:10 GMT

मेरठ में राज्य महिला आयोग सदस्य राखी त्यागी

Meerut News : उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग (Women Commission) की सदस्या राखी त्यागी (Rakhi Tyagi) ने आज सर्किट हाउस (circuit house) में जनसुनवाई करते हुये महिलाओं से कहा कि वह हर मुसीबत का मुकाबला निड़रता व साहस से करें, सरकार उनके साथ है। उन्होने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपने ऊपर हो रहे उत्पीड़न को बर्दाश्त न करें, बल्कि उसका डटकर सामना करें।

इस अवसर पर महिला आयोग सदस्या के सम्मुख 14 महिलाओं ने अपनी समस्याएं रखी। उन्होने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मवाना (Kasturba Gandhi Residential School Mawana) का निरीक्षण किया व आईआईएमटी रोजगार मेले (IIMT job fair) में जाकर अभ्यर्थियो विशेषकर महिला अभ्यर्थियो को प्रोत्साहित किया।  

सर्किट हाउस में जनसुनवाई करते हुए महिला आयोग सदस्य  राखी त्यागी ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा हेतु महिला आयोग का गठन किया गया है। महिलाओं को समाज में पुरूषों के समान अधिकार प्राप्त है इसलिए वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहे। उन्होने कहा कि महिलाएं सरकार द्वारा संचालित महिला हेल्पलाइन 181, वन स्टाॅप सेन्टर पर आवश्यकता होने पर मदद लें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह यह सुनिश्चित करें कि महिलाएं न्याय व मदद समय पर मिले। उन्होंने बताया कि महिलाओं की सहायता हेतु आयोग द्वारा व्हाटस ऐप नम्बर 06306511708 जारी किया गया है।

 महिला आयोग की सदस्या राखी त्यागी ने किया निरीक्षण

राज्य महिला आयोग की  सदस्या राखी त्यागी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मवाना के निरीक्षण के दौरान वहां आवासित 79 बालिकाओ से उनकी शिक्षा की जानकारी ली तथा उनको उपलब्ध कराये जा रहे भोजन व अन्य व्यवस्थाओ के बारे में जाना। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बालिकाओ को हर प्रकार की अनुमन्य सुविधा उपलब्ध करायी जाये। उन्होने आईआईएमटी विश्वविद्यालय रोजगार मेले में जाकर अभ्यर्थियो विशेषकर महिला अभ्यर्थियो को प्रोत्साहित किया।  

जनसुनवाई के दौरान राज्य महिला आयोग की  सदस्या के समक्ष आर्थिक सहायता दिलाने, घरेलू हिंसा,  ससुराल पक्ष द्वारा परेषान किये जाने की षिकायत सहित कुल 14 षिकायते आयी। उन्होने पुलिस व प्रषासनिक अधिकारियों को गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला प्रोबेजन अधिकारी अजीत कुमार, महिला पुलिस अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व महिलाएं उपस्थित रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News