Meerut News: मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भैंसाली मैदान में किया दीपावली मेले का शुभारंभ

Meerut News: दीपावली मेले का शुभारंभ भैंसाली मैदान (Bhainsali Maidan) में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-10-28 22:30 IST

मेरठ: सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भैंसाली मैदान में किया दीपावली मेले का शुभारंभ

Meerut Me Deepawali Mele Ka Shubharambh: भैंसाली मैदान (Bhainsali Maidan) में दीपावली मेले का शुभारंभ  सांसद  राजेन्द्र अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होने कहा कि मेले से पथ विक्रेताओ, स्वयं सहायता समूहो (Self help group) आदि को अपने उत्पाद बेचने का अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध होगा, जिससे उनकी आय में बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने कहा कि दीपावली मेला आयोजित करना प्रदेश सरकार का एक अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार आमजन के हितार्थ अनेक जनकल्याणकारी कदम उठा रही है, जिसका सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है।

स्वनिधि दीपावली महोत्सव-2021 (Svanidhi Deepawali Festival-2021)  में गणेश वंदना, मयूरी नृत्य, रागिनी गायन आदि कार्यक्रम हुये। मुख्य अतिथि  सांसद व विशिष्ट अतिथियों ने मेला स्थल पर स्टालों का निरीक्षण कर उनकी हौसला अफजाई की व मेले को सफल बताया। मेले में करीब 150 स्टॉल लगाये गये हैं।

दीपावली मेला (Deepawali Mela) 03 नवम्बर तक चलेगा 

मुख्य अतिथि ने आमजन से अपील की कि वह अपने परिवार के साथ मेले में आये। मेले में डाईनासोर पार्क, झूला, विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ, खेलकूद आदि विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये गये है। नगर आयुक्त मनीष बंसल ने कहा कि दीपावली मेला 03 नवम्बर  तक चलेगा।

मेले में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सरकार की योजनाओ का प्रचार-प्रसार

मेले में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जायेगी। उन्होने कहा कि मेला स्थल पर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत पंजीकृत व ऋण ग्राही स्ट्रीट वेण्डर को सामग्री विक्रित करने हेतु समुचित स्थान उपलब्ध कराया गया है। उन्होने बताया कि मेले में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सरकार की योजनाओ का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।  

इस अवसर पर संजीव सिक्का, विधायक  सत्य प्रकाश अग्रवाल,  विधायक  सोमेन्द्र तोमर, जिलाधिकारी के. बालाजी, अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय सहित अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News