Meerut News: डॉक्टर के घर में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया पर्दाफाश, महिला संचालिका समेत चार गिरफ्तार

Meerut News: मेरठ (Meerut) में एक घर से सामान लेने गई एक युवती के साथ मोहल्ले के ही युवक ने साथियों के साथ मिलकर कथित रुप से दुष्कर्म (Yuvati se dushkarm) किया।;

Report :  Sushil Kumar
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-11-06 18:11 IST

डॉक्टर के घर में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया पर्दाफाश 

Meerut Crime News: यहां शहर से सटे थाना इंचौली क्षेत्र में एक डॉक्टर (Doctor ke ghar deh vyapar) के मकान में चल रहे देह व्यापार का पुलिस (police investigation) ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने महिला संचालिका समेत एक युवती व दो युवकों को गिरफ्तार ( police accused arrested) करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

डॉक्टर के मकान में देह व्यापार होने की सूचना

थाना इंचौली पुलिस के अनुसार मवाना रोड स्थित पंचवटी कॉलोनी के सामने डॉक्टर (Doctor ) के मकान में देह व्यापार होने की सूचना  मिलने पर जब उक्त मकान में छापा मारा गया तो वहां दो युवक व एक युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले। पुलिस पूछताछ में तीनों कोई संतोषजनक उत्तर नही दे सके। रजपुरा चौकी इंचार्ज संजीव कुमार  के अनुसार पूछताछ में पता चला है कि गुड्डी नाम की महिला देह व्यापार को संचालित कर रही थी। पुलिस ने महिला संचालिका  गुड्डी ,शास्त्रीनगर निवासी युवक, कनिष्क और जैद व जाग्रति विहार निवासी पूजा नाम की युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चारों अभियुक्तों को आज जेल भेज दिया।  इस दौरान पुलिस ने वहीं क्षेत्र के लोगों ने बताया कि गुड्डी पिछले कई वर्षों से गंगानगर के अलग-अलग हिस्सों में रहकर वेश्यावृत्ति का व्यापार कर रही थी।

सामूहिक दुष्कर्म का आरोप पुलिस ने नकारा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जनपद के थाना खरखौदा क्षेत्र में  घर से सामान लेने गई एक युवती के साथ मोहल्ले के ही युवक ने साथियों के साथ मिलकर कथित रुप से दुष्कर्म (Yuvati se dushkarm) करने की घटना प्रकाश में आई है। हापुड़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती युवती के परिजनों का आरोप है कि दुष्कर्म का विरोध करने पर  युवती के साथ बुरी तरह मारपीट की गई है।  परिजनों ने बताया कि युवती कल शाम घर से कहीं जा रही थी, तभी मोहल्ले का एक युवक बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया और साथियों के साथ मिलकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म (Yuvati se dushkarm) किया। आरोप है कि विरोध करने पर उसके सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों के अनुसार  युवती के सिर में कई टांके आए हैं।

मामले की जांच कर रही पुलिस

 परिजनों का आरोप है कि  युवती के साथ गलत काम हुआ है। बावजूद इसके पुलिस ने दुष्कर्म की तहरीर बदलवा दी और हादसे में उसके घायल होने की तहरीर ली है। हालांकि संबंधित थाना पुलिस इस आरोप से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है युवती मोहल्ले के ही युवक के साथ बाइक पर जा रही थी। गिरने की वजह से वह घायल हो गई है। युवक ने ही युवती के स्वजन को जानकारी दी थी। होश में आने के बाद उसके बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सामूहिक दुष्कर्म जैसी कोई बात नहीं है। तहरीर बदलवाने का आरोप भी गलत है। निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News