Meerut : यूपी में डेंगू से हालात गंभीर,भाजपा अपनी सरकार बचाने में व्यस्त- रालोद
Meerut : राष्ट्रीय मीडिया सेल के संयोजक सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने न्यूजट्रैक-अपना भारत से बातचीत में शनिवार को कहा कि यूपी में दवाओं, इंजेक्शन की तलाश में लोग दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर रहे। पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा है।
Meerut : राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय मीडिया सेल के संयोजक सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने यहां कहा कि फिरोजाबाद समेत प्रदेश के कई जनपदों में डेंगू और वायरल से हुई मौतों के बाद भी सरकार सोई हुई है और संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।
सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने न्यूजट्रैक-अपना भारत से बातचीत में शनिवार को कहा कि यूपी में दवाओं, इंजेक्शन की तलाश में लोग दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर रहे। पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा है। जनता त्रस्त है। भाजपा सिर्फ सत्ता बचाने में व्यस्त है।
जलजनित बीमारियों से संक्रमित रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी
राष्ट्रीय मीडिया सेल के हाल ही में संयोजक बने सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि यूपी में लचर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण जनता बेहाल है। बारिश-जलजमाव के कारण संचारी रोग तेजी से फैल रहा है। जलजनित बीमारियों से संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
सरकार की ओर से संक्रमण रोकने की दिशा में कोई प्रयास नहीं हो रहा है न तो समय से दवाओं का छिड़काव हुआ और न ही इलाज की समुचित व्यवस्था। उन्होंने कहा कि अचरज की बात यह है कि फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल से 150 से ज्यादा मौत होने के बाद भी शासन-प्रशासन की नींद अब तक नहीं टूटी।
रालोद नेता ने कहा कि प्रचार में लीन भाजपा सरकार नींद से जागे और लखनऊ व प्रदेश के शहरों, बस्तियों, गांवों में फैल रहे खतरनाक जानलेवा बुखार से प्रभावित होने वाले बच्चों और बड़ों के लिए स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्ति करे। वायरल फीवर से यूपी के बाल-बच्चों वाले परिवार बेहद चिंतित और भयभीत हैं।
भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल
रालोद नेता सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि यूपी की भाजपा सरकार की प्राथमिकता में स्वास्थ्य सेवायें नहीं हैं। कोरोना वैश्विक महामारी में आम जनता का भरोसा सरकार ने तोड़ दिया। इलाज, बेड, आक्सीजन संकट के समाधान में भाजपा सरकार पूरी तरह फेल रही।
वैक्सीनेशन के नाम पर हो-हल्ला मचाने वाली भाजपा सरकार वैक्सीन आपूर्ति में ही पिछड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौर में ब्लैक फंगस का सही इलाज अस्पतालों में नहीं हो पाया।
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय मीडिया सेल के संयोजक सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को ध्वस्त कर दिया है। जनता का जीवन संकट में डालने वाली भाजपा की विदाई तय है।