Meerut: दिल्ली-NCR में हथियारों की तस्करी करने वाला पकड़ा गया, मेरठ STF को बड़ी कामयाबी
Meerut: शातिर तस्कर बागपत निवासी रोहन के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहे और कारतूस बरामद हुआ है। मेरठ एसटीएफ यूनिट के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह शातिर किस्म का तस्कर है।;
Meerut News: मेरठ एसटीएफ यूनिट ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में हथियारों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मेरठ एसटीएफ यूनिट के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने घेराबंदी कर अवैध असलहा की तस्करी करने वाले गैंग के एक सक्रिय सदस्य को थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के खिर्वा रोड पोहली तिराहा से दबोचा गया है। शातिर तस्कर बागपत निवासी रोहन के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहे और कारतूस बरामद हुआ है।
मेरठ एसटीएफ यूनिट के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह शातिर किस्म का तस्कर है। इसे थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के खिर्वा रोड पोहली तिराहे से शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से 05 सिगल बैरल बन्दूक 12 बोर, 12 डबल बैरल बन्दूक 12 बोर, 700 कारतूस 315 बोर, 03 खोखा कारतूस, एक स्कार्पियों कार बरामद हुई है।
मेरठ एसटीएफ यूनिट के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदो में अवैध अस्लाहों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
शनिवार को टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक अन्तर्राज्यीय अवैध शस्त्र गिरोह के कुछ सदस्य एक काले रंग की स्कार्पियों गाडी जिसमें भारी मात्रा में अवैध अस्लाह है मेरठ बाईपास से खिर्वा रोड पर करीब 4 किमी आगे पोहली तिराहे पर खडे होकर अपने किसी साथी के आने का इंतजार कर रहे है। मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर स्कार्पियों गाडी की तलाशी लेने की कोशिश की गई तो स्कार्पियों सवार लोगों द्वारा तलाशी का विरोध करते हुए टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किए। जिससे टीम के सदस्य बाल-बाल बच गए। इस दौरान टीम द्वारा एक व्यक्ति को आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। उसके बाकी साथी मौके से फरार होने में सफल हो गए।
अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने आगे बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से की गयी पूछताछ में पता चला है कि इस अन्तर्राज्यीय गैंग का मुख्य सरगना अनिल वालियान उर्फ अनिल बंजी है। यह लोग असलाह व कारतूस मराठा गन हाउस, अटारी रोड खासा, जिला अमृतसर पंजाब से 40 से 50 हजार रुपए प्रति बन्दूक तथा 100 रुपए प्रति कारतूस (315बोर) लाते हैं। इन बन्दूकों को यह लोग प्रति बन्दूक 80 हजार से 01 लाख अपये व प्रति कारतूस को 200 से 250 रुपए में बेच देते है। मराठा गन हाउस का मालिक इन्हें यह असलाह व कारतूस किसी अन्य व्यक्ति के नाम से फर्जी रसीद काटकर देता है तथा वह फर्जी रसीदें अनिल बालियान अपने पास रखता है।
अनिल बालियान पुराना असलहा तस्कर है, जिससे जनपद शामली पुलिस द्वारा पूर्व में एके47 राईफल भी बरामद की गयी थी। पूर्व में भी गिरफ्तार अभियुक्त तथा इसके साथी अनिल बालियान, शारिक व रिजवान से 30 बोर के पिस्टल 01 लाख अपये में लेते थे जिनको यह लोग डेढ लाख रुपए मे दीपक, भूरा निवासीगण रमाला थाना रमाला जनपद बागपत, विपिन निवासी वाजिदपुर थाना बडौत जनपद बागपत व पिंटू दाढी नि0 बिनौली जनपद बागपत को बेच चुके है। यह असलाह व कारतूस यह लोग किसी व्यक्ति को देने के लिये यहां पर आये थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विअद्ध थाना कंकरखेडा, जनपद मेरठ पर मु0अ0सं0 693/2023 धारा 109/3/318/336/338/340 बीएनएस व 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करवैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।