Meerut में गरजे चीफ औवैसी, कहा - अपना एक लीडर चुनो, एक डंडे, एक झंडे के नीचे रहो

Meerut news: असदुद्दीन ओवैसी मेरठ में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यादव और दलित से सबक हासिल करो।;

Report :  Sushil Kumar
Published By :  Shweta
Update:2021-10-23 19:45 IST

Meerut news: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis e Ittehadul Muslimeen)  के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (asaduddin owaisi) ने कहा कि आकंड़े इस बात के गवाह हैं कि उत्तर प्रदेश में दलितों के बाद सबसे ज्यादा नाइंसाफी मुस्लिमों के साथ हुई है। इसलिए जरुरी है कि अपना एक लीडर चुनो, एक डंडे , एक झंडे के नीचे रहो। वे आज यहां जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर किठौर में आयोजित एआईएमआईएम (AIMIM) की जनसभा को संबोधित कर रहे थे।  मजलिस प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा (Meerut latest today news)  कि यादव और दलित से सबक हासिल करो।

एक डंडे और एक झंडे के नीचे रहकर वह हर विभाग और दफ्तर में नौकरी पाए हुए है। मुस्लिमो के हिस्से में दंगे फसाद,जेल, बर्बादी और तबाही है। संभलो, खुद को बदलो। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ा हथियार राजनीति है। यही विकास के सारे मार्ग प्रशस्‍त करती है। उन्होंने कहा कि मजलिस को बीजेपी की बी टीम (Asaduddin Owaisi targeted SP BSP and BJP)  कहने वाले लोग ये भूल गए है कि केंद्र व प्रदेश में बीजेपी को कामयाबी सपा,बसपा और कांग्रेस की गलत नीतियों से मिली है। बिहार में बीजेपी की जीत का उल्हाना मजलिस को दिया जा रहा है जबकि सच्चाई यह है कि लालू और कांग्रेस ने मिलकर वहां बीजेपी की जीत का रास्ता साफ कर दिया।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सियासत में सिर्फ ताकत की आवाज सुनी जाती है। जिसके पास सांसद या विधायक जैसे नुमाइंदे हैं, सिर्फ उन्हें सुना जाता है। बाकी को छोड़ दिया जाता है। इन्होंने कहा कि जागरूक रहना है विभिन पार्टियों के नेता आएंगे और आपसे पहले की तरह वोट मांगेंगे आपके हमदर्द बनेंगे। मगर याद रखना जब जब मुस्लिमो पर आफ़ते आई है उनकी आवाज को मजलिस व  ओवेसी ने संसद में उठाया है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News