Meerut News: पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध का बयान, अपने कार्य में हिला-हवाली करने वाली कार्यदायी संस्थाओं को ब्लैक लिस्ट किया जायेगा

Meerut News: अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने अधिकारियों के तार कसते हुए कहा कि कार्य में ढिलाही बिल्कुल भी सहन नही की जाएगी।

Written By :  Sushil Kumar
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-11-21 13:53 IST

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी बोलेपश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी का बयान

Meerut News: पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने बिजनेस प्लान के अन्तर्गत स्वीकृत पैकेज में जर्जर लाईन बदलने, 11 केवी लाईनों के निर्माण एवं बाईफरकेशन का कार्य, 11 केवी ट्रांसफार्मर की स्थापना, 33 केवी उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि एवं लिंकेज आदि के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो कार्यदायी संस्थाएं कार्य पूरा करने में हिला-हवाली करेंगी उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जायेगा, उन्होंने अधिकारियों को पैकेज स्वीकृत होने के पश्चात् शीघ्र कार्य पूरा कराने एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे कार्य की गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिये।

कार्य में ढिलाही बिल्कुल भी सहन नही की जाएगी

अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन मेरठ में वितरण क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बिजनेस प्लान, रिवैम्प स्कीम, बिलिंग, मीटरिंग, विद्युत लाईन हानियां, एकमुश्त समाधान योजना आदि तकनीकी एवं वाणिज्यिक बिन्दुओं पर हुई बैठक में अपने कार्य में ढील बरतने वाले अधिकारियों के तार कसते हुए कहा कि कार्य में ढिलाही बिल्कुल भी सहन नही की जाएगी। कार्य में ढिलाही बरतने वाले अफसरों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में गति लाने के निर्देश दिये

प्रबन्ध निदेशक ने विद्युत लाईन हानियों को कम करने हेतु खण्डवार कार्य योजना की समीक्षा की। उन्होंने लाईन हानियों को न्यूनतम करने हेतु अधिकारियों को प्रभावी तरीके से कार्य करने एवं शत्प्रतिशत बिलिंग करने के निर्देश दिये। एकमुश्त समाधान योजना के सम्बन्ध में उन्होंने अधिकारियों को योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एकमुश्त समाधान योजना घरेलु, वाणिज्यिक, निजीनलकूप उपभोक्ताओं को सरचार्ज माफी का लाभ प्राप्त हो रहा है अभी तक डिस्काॅम के अन्तर्गत लगभग    रु 27.64 करोड़ रुपये की छूट 428780 उपभोक्ताओं को दी जा चुकी है। प्रबन्ध निदेशक ने मेरठ के 9625, गाजियाबाद के 3383, मुरादाबाद के 29285, सहारनपुर के 47121, बुलन्दशहर के 17208 तथा नोएडा के 6715 के एक लाख रूपये से अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं के, टर्नअप पर विशेष ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

बैठक में ये रहें शामिल

 बैठक में आई पी सिंह निदेशक(वाणिज्य), राजीव कुमार मुख्य अभियन्ता(वाणिज्य), ए के आत्रेय मुख्य अभियन्ता(वाणिज्य), बी एल मौर्य मुख्य अभियन्ता, विराग बसंल मुख्य अभियन्ता, ए के सिंह अधिशासी अभियन्ता, एम पी सिंह अधिशासी अभियन्ता और समस्त क्षेत्रों के मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ता उपस्थित रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News