UP Election 2022: डोर टू डोर कैंपेन करने मेरठ पहुंचे ओवैसी, खुद को बताया मदारी

ऐसे में आप मदारी को बुलाएंगे और लो मदारी आ गया। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी असदुद्दीन ओवैसी मेरठ के शहर विधानसभा के गोला कुआं अहमदनगर और इस्लामाबाद के इलाकों में ओवैसी ने डोर टू डोर कैंपेनिंग करने पहुंचे थे।;

Report :  Sushil Kumar
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2022-02-03 22:06 IST

असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीर 

UP Election 2022: आईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर अपने अंदाज में भाजपा के साथ ही सपा पर हमला बोलते हुए आज कहा कि इनके लिए कब तक मुसलमान जवानी कुर्बान करते रहेंगे। कब तक दरी बिछाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इनमें एक नागनाथ है और दूसरा सांपनाथ है।

ऐसे में आप मदारी को बुलाएंगे और लो मदारी आ गया। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी असदुद्दीन ओवैसी मेरठ के शहर विधानसभा के गोला कुआं अहमदनगर और इस्लामाबाद के इलाकों में ओवैसी ने डोर टू डोर कैंपेनिंग करने पहुंचे थे। मेरठ शहर के बाद ओवैसी ने किठौर विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर कैंपेन किया। इस दौरान भीड़ ओवैसी को देख काफी उत्साहित दिखे।

इस दौरान उन्होंने भाजपा के साथ ही सपा और बसपा पर भी जमकर प्रहार किये। ओवैसी ने कहा कि सपा और बसपा बीजेपी से कम नहीं है। यह लोग चाहते हैं कि तुझ पर जवानी कुर्बान नारे लगाते रहिए और दरी बिछाते रहिए। इनमें एक नागनाथ है और दूसरा सांपनाथ तो मैं मदारी बनकर आ गया हूं।

असदुद्दीन ओवैसी

मेरठ पहुंचे एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भाजपा सरकार पर भी जमकर बरसे। ओवैसी ने कहा कि जब भाजपा सरकार की जमीन खिसक रही है तो गर्मी की बात कर रहे हैं। यही नहीं उन्होंने कहा की ओवैसी ने जो गर्मी पैदा की है ना वह भाजपा की गर्मी से कम और ना ही सर्दी से मिटेगी। स्थानीय संवाददाताओं से बातचीत में ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के युवाओं की जवानी इस बार हिस्सेदारी के लिए कुर्बान है ना कि किसी और चीज के लिए।

असदुद्दीन ओवैसी ने बसपा पर हमला बोला 

इससे पहले मेरठ के हस्तिनापुर में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सपा बसपा चाहती हैं कि अल्पसंख्यक समाज को कैदी बनाकर ऱखा जाए। इसलिए वो मुसलमानों से अपील करते हैं कि वो गुलामी की जंजीरों को तोड़ दें, क्योंकि वो उन्हें नेता बनाने आए हैं। ओवैसी ने कहा कि एक नागनाथ एक सांपनाथ तो मैं मदारी बनकर आ गया हूं। उन्होंने कहा कि अखिलेश के घर की शादी में मोदी आए थे। मुलायम सिंह ने पार्लिमेंट में मोदी को जीतने का आशीर्वाद दिया था। उन्होंने कहा कि आपके घर के सामने दो बड़े सांप खड़े हुए हैं। एक नागनाथ है और एक सांप नाथ है तो आप क्या करेंगे। आप मदारी को बुलाएंगे और लो मदारी आ गया। 

Tags:    

Similar News