Saharanpur Crime News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
Saharanpur Crime News: छोटी लाइन माल गोदाम रोड जीआरपी कार्यालय के पास से तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की ।;
Saharanpur Crime News: सहारनपुर में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी जिसको लेकर सहारनपुर एसएसपी (Saharanpur SSP) द्वारा तुरंत टीम गठित कर चोरों को पकड़ मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए गए। जिसमें आज सहारनपुर के थाना सदर बाजार पुलिस को सफलता मिली है ।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर छोटी लाइन माल गोदाम रोड जीआरपी कार्यालय के पास से तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । साथ ही चोरों की निशानदेही पर चोरी की गई 10 मोटरसाइकिल भी बरामद की है। वही चोरों द्वारा बताया गया कि वह सहारनपुर जनपद सहित अन्य जनपदों में भी मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देते हैं और इनके नंबर प्लेट्स बदल सस्ते दामों पर बेचने का काम करते हैं। एसपी सिटी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया है।